यह कोर्स
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक सौजन्य से आप तक पहुंचाया जा रहा है जो कि
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित एक
पब्लिक लिमिटेड कंपनी है।
What Is RKCL In Hindi -
 |
What is RKCL? |
राज्य सरकार द्वारा
2007 में एक ऐसी संस्था की अवधारणा की गई जो कि
डिजिटल साक्षरता को जन-जन तक पहुंच सके।
तत्पश्चात 25 अप्रैल 2008 को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RKCL) की नींव रखी गई।
आज RKCL राज्य में फैले अपने अधिकृत आई टी ज्ञान केंद्रों के नेटवर्कओं के माध्यम से डिजिटल शिक्षा प्रदान कर रहा है।
आप जिस ज्ञान केंद्र पर पंजीकृत या पंजीकृत होने वाले हैं वह उत्तरी भारत के सबसे बड़े ट्रेनिंग केंद्रों के नेटवर्क का ही हिस्सा है।
अगर सरल भाषा में समझें तो, RKCL एक संस्था हैं जो की RSCIT Computer Course को करवा रही हैं। (इसलिए RSCIT Course को हम RKCL Course बोले तो भी कोई दिकत नहीं हैं।)
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है की सूचना प्रौद्योगिकी की बुनियादी समझ के द्वारा आप डिजिटली सशक्त हो सके एवं जरूरी कौशल प्राप्त कर सकें और आत्मविश्वास के साथ कंप्यूटिंग की शुरुआत कर सकें।
Why is RSCIT important? -
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा भी आरएससीआईटी कोर्स (RSCIT Course) को कई सरकारी भर्तियों में आवश्यक किया गया हैं।
What is the use of Rscit? -
अगर आप RSCIT Computer Course को नहीं करते हो तो, राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा निकाली जाने वाली किसी भी सरकारी भर्तियों में आप भाग नहीं ले सकते।
वर्तमान में राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा, सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह कोर्स करना अनिवार्य कर दिया गया हैं। चाहे वे नए सरकारी कर्मचारियों हों या पुराने, सभी को RSCIT Course करना जरूरी हैं।
RSCIT Official Book -
 |
RSCIT Official Book |
RSCIT Course में Admission लने पर आपको आर. एस. सी. आई. टी. की पाठ्यपुस्तक दी जाएगी जो की बिलकुल फ्री मिलेगी।
(RSCIT Book को आप अपने RSCIT ज्ञान केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।)
आइये अब RSCIT Course का संक्षिप्त अवलोकन करें,
RKCL RSCIT Course Duration -
आरएससीआईटी की कोर्स अवधि 132 घंटे है। जो कि 3 महीने में पूरी होगी।
प्रभावी प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए आपको रोजाना 2 घंटे अपने RSCIT ज्ञान केंद्र पर प्रशिक्षण में व्यतीत करनें चाहिए।
What Is The Syllabus Of Rscit? -
RKCL Course को बेहतर तरीके से समझने के लिए RSCIT Course को 16 अध्याय में विभाजित किया गया है।
आरएससीआईटी कोर्स का सिलेबस -
1. कंप्यूटर का परिचय
2. कंप्यूटर सिस्टम
3. अपने कंप्यूटर को जानें
4. इन्टरनेट का परिचय
5. डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म
6. इन्टरनेट के अनुप्रयोग
7. राजस्थान के नागरिकों के लिए डिजिटल सेवाएँ
8. राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुँच
9. नागरिक केन्द्रित सेवाओं की जानकारी
10. मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफ़ोन के साथ कार्य करना
11. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
12. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
13. माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट
14. साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता
15. आपके कंप्यूटर का प्रबंधन
16. कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग
What is RSCIT New Fee?
RSCIT Course ki Fees 3350/- हैं।
What is RSCIT Exams? -
RSCIT Course में आपके 2 Exam होंगे।
1. RSCIT iLearn Exam (आंतरिक मूल्यांकन/ Internal Assessments): यह Exam आपके RSCIT ज्ञान केंद्र पर ऑनलाइन माध्यम से करवाया जायेगा।
RSCIT iLearn Exam में कुल 15 Assessments करवाई जाती हैं।
👉RSCIT iLearn Exam Minimum Passing Marks : 12
👉RSCIT iLearn Exam Total Marks : 30
What Is Learner Code In Rscit? -
जब आप RSCIT Course में Admission लेंगे तो आप Learner कहलायेंगे। और आपको एक Code भी दिया जायेगा जिसे "Learner Code" के नाम से जाना जाता हैं।
इसी Learner Code के माध्यम से आपका RSCIT iLearn Exam (आंतरिक मूल्यांकन/ Internal Assessments) करवाए जायेंगे।
Learner Code के माध्यम से "http://ilearn.myrkcl.com" Website पर आपका Online RSCIT iLearn Exam करवाया जायेगा।
2. RSCIT Theory Exam (बहरी मूल्यांकन/ मुख्य परीक्षा / Main Exam): यह आपकी RSCIT की मुख्य परीक्षा होती हैं।
यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा करवाई जाती है।
इस परीक्षा के लिए RSCIT Admit Card भी जारी किये जाते हैं। जिसे आप अपने RSCIT ज्ञान केंद्र से प्राप्त करेंगे।
👉RSCIT Main Exam Total Marks : 70
👉RSCIT Main Exam Minimum Passing Marks : 28
What Is The Passing Marks In Rscit Exam? -
👉RSCIT Exam Passing Marks : 40
All About RSCIT Main Exam -
RSCIT Exam Duration : 1 Hour
RSCIT Exam Day : Sunday
RSCIT Exam Time : 12 PM To 1 PM
RSCIT Exam Center : Mention on RSCIT Admit Card
RSCIT Exam Center Code : Mention on RSCIT Admit Card
What is RSCIT Certificate -
 |
RSCIT Certificate Sample |
परीक्षा के बाद आरएससीआईटी सर्टिफिकेट, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (VMOU, Kota) के द्वारा जारी किया जाता है।
 |
Vardhaman Mahaveer Open University, Kota |
जो की परीक्षा के दो महीने बाद आपके
RSCIT ज्ञान केंद्र पर आ जाता हैं।
What is RSCIT e-Certificate -
अगर आपको Original RSCIT Certificate से पहले RSCIT Certificate चाहिए? तो, आप RSCIT e-Certificate निकलवा सकते हैं।
जिसे लिए आप नजदीकी e-Mitra पर जाकर अपनी SSO iD के माध्यम से निकलवा सकते हैं।
How do I apply for Rscit exam? -