![]() |
RSCIT Online Test Paper (Part-3) Use of Computer in Hindi |
आप कैसे हो? मैं तो एक दम अच्छा हूँ।
आज में आपके लिए लेकर आया हूँ RSCIT Online Test in Hindi का Part- 3
जिसमें हम Use of Computer के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का Online Test पढ़ेगें।
वैसे आपको बता दूँ, ये जो प्रश्न में आपके लिए लेकर आया हूँ। केवल इनको पढ़ने से कुछ नहीं होगा।
लेकिन, इतना तो यकीन के साथ कह सकता हूँ। अगर आप इस RSCIT Online Test in Hindi की पूरी Series को पढ़ लो। तो, आपको RSCIT Exam में अच्छे नंबर लाने से कोई भी नहीं रोक सकता।
हमारे द्वारा RSCIT Exam के लिए Total 16 Test तैयार किये गए हैं।
परन्तु एक बात जरूर कहूंगा। केवल पढ़ना मत, समझ भी लेना। क्योंकि RSCIT Exam में आजकल घुमा - घुमाकर प्रश्न पूछे जाते हैं।
लेकिन, इतना तो यकीन के साथ कह सकता हूँ। अगर आप इस RSCIT Online Test in Hindi की पूरी Series को पढ़ लो। तो, आपको RSCIT Exam में अच्छे नंबर लाने से कोई भी नहीं रोक सकता।
हमारे द्वारा RSCIT Exam के लिए Total 16 Test तैयार किये गए हैं।
परन्तु एक बात जरूर कहूंगा। केवल पढ़ना मत, समझ भी लेना। क्योंकि RSCIT Exam में आजकल घुमा - घुमाकर प्रश्न पूछे जाते हैं।
तो, आपसे गुजारिश हैं। RSCIT Online Test Use of Computer in Hindi Part- 3 के सभी प्रश्नो और उत्तरों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें।
RSCIT Online Test in Use of ComputerHindi Part- 3
1. निम्न में से G2C सेवाओं का उदाहरण नहीं है?
2. निम्न में से कौनसी सुविधा भुगतान करने के लिए बैंक द्वारा नहीं दी जाती है ?
3. ऑनलाइन भुगतान होने वाले रूपये को कहते हैं ?
4. निम्न में से कौनसा कार्य ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है ?
5. IRCTC का पूरा नाम क्या है ?
6. HR का पूरा नाम होता है ?
7. आजकल शिक्षक छात्रों को इंटरैक्टिव मीडिया, पिक्चर, एनिमेशन और विडियो द्वारा पढ़ाने के लिए किस प्रकार की क्लासेज का उपयोग कर रहे हैं ?
8. ऐसी लाइब्ररी जिसमें बुक्स की सॉफ्टकॉपी प्रदान की जाती है ?
9. ERP का पूरा नाम क्या है ?
10. निम्न में से किसको मरीज के आंतरिक संरचनाएं व असामान्यताएं देखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
11. कम्प्युटर का सबसे ज्यादा उपयोग किस क्षेत्र में होता है ?
12. निम्न में से कौनसी ऑनलाइन शॉपिंग की वैबसाइट नहीं है ?
13. OTP का पूरा नाम क्या है ?
14. निम्न में से किस क्षेत्र में कम्प्युटर का उपयोग होता है ?
15. ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल पर आने वाले पासवर्ड को कहते हैं ?
16. ऑनलाइन बैंकिंग में संक्षिप्त रूप में स्टेटमेंट कहलाती है ?
17. निम्न में से संचार के लिए उपयोग में आने application हैं ?
18. निम्न में से किसके द्वारा प्रोडक्टस की टार्गेटेड, मेसरेबल और इंटरैक्टिव मार्केटिंग की जाती है ?
19. MRI का पूरा नाम हैं ?
20. सरकार द्वारा लेन-देन को कितने भागों में बाँटा गया है ?
21. ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा तुरंत फ़ंड ट्रान्सफर के लिए कौनसी सेवा का उपयोग किया जाता है ?
22. CCNS का पूरा नाम क्या है ?
23. रेलवे रिसर्वेशन कराने के लिए उपलब्ध वैबसाइट का नाम क्या है ?
24. भुगतान व वितरण की जानकारी को एकत्र करना क्या कहलाता है ?
25. निम्न में से ऑनलाइन भुगतान के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
26. CT Scan का पूरा नाम क्या है ?
27. सूचना प्रोद्ध्योगिकी का उपयोग स्वास्थ्य देखभाल के लिए करने को क्या कहते हैं ?
28. निम्न में से कौनसी G2C सेवा नहीं है ?
29. आमतौर पर ग्राहक की पहचान सत्यापित करने के लिए किन चीजों का उपयोग किया जाता है ?
30. निम्न में से किसके लिए सूचना प्रोद्ध्योगिकी का संचार में उपयोग किया जाता है ?
31. निम्न में से social networking वैबसाइट का उदाहरण है ?
32. डिजिटल लाइब्रेरी में दी जाने वाली बुक्स को कहते है ?
33. निम्न में से कौनसी बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा नहीं है ?
34. निम्न में से ई-कॉमर्स का उपयोग किया जाता है ?
35. Roadways buses में टिकिट की प्रिंट निकालने के कौनसे प्रिंटर का उपयोग किया जाता है ?
Very nice
ReplyDeleteThank you!! :)
DeleteBest quiz
DeleteThanks for the notes.
ReplyDeletewlcm!!
DeleteMast
ReplyDeleteThank you!! :)
DeleteThis is very nice for prepration in RSCIT
ReplyDeleteThank you!! :)
DeleteSuper Teacher
ReplyDeleteOPT का पुरा नाम क्या है -
ReplyDeleteONE TIME PASWORD होता है, आप तो ONES TIME PASCODE बता रहे है
i learn to all qustion and answere she is so complicated qustion
ReplyDelete