RSCIT Admit Card August 2024 VMOU, Kota | RSCIT Permission Letter Name & Roll Number Wise | How To Download RSCIT Admit Card
RSCIT Admit Card August 2024 VMOU, Kota | RSCIT Permission Letter Name & Roll Number Wise | How To Download RSCIT Admit Card.
We are Share rscit admit card update so if you really want rkcl admit card 2024 then we will also teach how to download rscit admit card of rscit admit card 4 & 18 August 2024. stay reading and know rscit admit card 2024 name wise information from here and download rscit permission letter. rscit exam admit card.
Do you also have to learn to Download RSCIT Admit Card? (myrkcl.com) If you are facing any kind of problem in downloading RSCIT Admit Card, then we will tell you How To download RKCL RSCIT Admit Card Name wise and Roll Number wise.
And we will also tell you How To Get RSCIT Permission Letter/ Hall Ticket by Mobile Phone.
RSCIT Admit Card Update in Hindi and English
बहुत अंग्रेजी झाड़ ली😂, अब सीधे और साधारण शब्दों में अपनी मातृभाषा हिंदी में बात करते हैं।
सबसे पहले आपको मेरा नमस्कार!🙏
आपसे एक छोटी सी गुजारिश है, आरएससीआईटी एडमिट कार्ड से संबंधित आपके जितने भी Doubt हैं वह सब Clear हो जाएंगे। आप अलगे कुछ मिनट इन शब्दों के माध्यम से आपके RKCL Admit Card संबंधित सभी Doubt Clear होने तक मुझे सुनते रहिये।
RSCIT Exam Admit Card Official Update!
RSCIT Admit Card कब जारी होंगे? आरएससीआईटी मुख्य परीक्षा 4 August and 18 August 2024 को होगी तथा एडमिट कार्ड परीक्षा दिनांक से 10 दिन पहले जारी हो जायेंगे, आपके RSCIT के एडमिट कार्ड इंटरनेट से करना संभव तो है लेकिन इसके लिए 2 चीजें आपके पास होना आवश्यक है जो नीचे इसी आर्टिकल में बताई गई है, अन्यथा आप अपने RSCIT ज्ञान केंद्र पर जाकर भी परीक्षा पत्र प्राप्त कर सकते है।
ऊपर दी गई VMOU RSCIT RKCL Admit Card Official Update के माध्यम से आपको पता तो चल ही गया है कि, RSCIT Exam के एडमिट कार्ड आ गए हैं या नहीं आये है। Update तो और भी बहुत होती है, लेकिन उसके लिए Whatsapp Channel ज्वाइन कर लो जी आप! 😋 ➤ Join Now!
अरे हाँ! हमने यूट्यूब पर भी आपके लिए ऑनलाइन क्लास अपलोड की है, आप यूट्यूब पर जाकर 'ApniTyari' सर्च करना आपको सब मिल जायेगा।
अरे! वैसे तुम्हें आरएससीआईटी OMR शीट भरनी आती है क्या? अभी देख लो👉 How to fill RSCIT OMR Sheet
आइए! अब हम जानते हैं की आप अपने आर. एस. सी. आई. टी. एडमिट कार्ड को कहां-कहां से प्राप्त अर्थात डाउनलोड कर सकते है।
How To Get Rscit Admit Card
आरएससीआईटी एडमिट कार्ड को आप दो माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं-
- RSCIT ज्ञान केंद्र से RSCIT Exam Admit Card प्राप्त करना।
- myrkcl.com पोर्टल से RKCL एडमिट कार्ड डाउनलोड करना।
तो यह ऊपर दिए गए दो तरीके हैं, आप देखो कि आपको इसमें से कौन सा तरीका अच्छा लगता है।
मैं अपने वादे के मुताबिक आपको दोनों तरीके प्रैक्टिकल माध्यम से बता देता हूं, आपको इसमें से जो भी अच्छा लगे उस तरीके से आप अपना आरएससीआईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड या प्राप्त कर सकते हैं।
RSCIT ज्ञान केंद्र से R S C I T Admit Card प्राप्त करना / Rscit Admit Card November 2024:
जिस RSCIT ज्ञान केंद्र पर आपने RSCIT Computer Course करने के लिए Admission लिया था, वहां से आप अपना VMOU RSCIT Admit Card प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आप अपने RSCIT ज्ञान केंद्र पर स्वयं जा सकते हैं या फिर आप अपने RSCIT ज्ञान केंद्र के संचालक को फोन कर के अपने RSCIT RKCL Admit Card को ईमेल द्वारा मंगवा सकते हैं और उसे किसी भी नजदीकी PhotoCopy Shop या e-Mitra केंद्र से प्रिंट करवाकर अपने RSCIT RKCL Exam के दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह एक Fact है- आरएससीआईटी परीक्षा में भाग लेने वाले 99% विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड, अपने RSCIT ज्ञान केंद्र से ही प्राप्त करते हैं। क्योंकि RKCL ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्रदान करता ही नहीं है।
myRkcl पोर्टल से आरएससीआईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना / How To Download Rscit Admit Card in 5 Steps:
आप स्वयं myRkcl पोर्टल पर जाकर अपना आरएससीआईटी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना है-
लेकिन ध्यान रहे आपके पास अपना RSCIT Learner Code और वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जो, आपने RSCIT Course में Admission करवाते समय दिया था।
आइए! प्रैक्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि, मोबाइल फ़ोन के माध्यम से 'RSCIT Exam Admit Card Download' कैसे किया जायेगा?
Step 1)- सर्वप्रथम आपने अपने मोबाइल में इंटरनेट शुरू करना है और कोई भी वेब ब्राउज़र खोलना है। इस Web Browser के URL Bar में 'myrkcl.com' लिखना है। या फिर आप खुद 'myrkcl.com' पर विजिट कर सकते हैं।
इसमें आपको 'Login As' के सामने 'Channel Partner' पर क्लिक करना है। जैसा नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में मार्क किया गया है।
Step 3)- इसमें पहले से 'Channel Partner' चुना हुआ है। आपको 'Learner' विकल्प चुनना है। जैसा नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में मार्क किया गया है।
Step 4)- 'Learner Code' Box में आप अपना RSCIT Learner Code लिखें और 'Verify' Button दबाएं। जिससे आपके RSCIT RKCL Course में Registered Mobile Number एक OTP (One Time Password) आएगा, जिसे आपको 'OTP Code' Box में लिखना है और 'Sign in' Button दबाना है।
Step 5)- Sign in होने के बाद आपको RKCL Admit Card Download करने का Option मिल जायेगा। जिससे आप अपना RSCIT Admit Card Download कर पाएंगे। आप चाहें तो इसे PDF File में भी डाउनलोड / Save कर सकते है।
देखा! कितना आसान है ना आरएससीआईटी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करना। लेकिन एक बात बताओ, क्या आपको RSCIT Exam Important Question पढ़ने को मिले? अभी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करो👉 RSCIT MCQs
how to download RSCIT Admit Card 2024 quickly in English?
RSCIT RKCL Admit Card will be available for download at the RSCIT Official Center and on official website of RKCL. To download the RSCIT 2024 Admit Card, the candidates will be required to follow the steps given below-
- Visit the official RKCL website or click here: https://myrkcl.com/
- Click on 'Channel Partner' and select 'Learner' in Login As option.
- Enter Learner Code and press 'Verify' button. (You will get an OTP)
- Enter OTP Code and click on 'Sign in' button.
- Click on download and save on mobile/ desktop.
- Take a print out your RKCL RSCIT Admit Card 2024
RSCIT Exam Admit Card Download Problem
अगर आपको अभी भी खुद से आरएससीआईटी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो मेरे ख्याल से आपको अपने आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र पर ही संपर्क कर लेना चाहिए यही आपके लिए बेहतर रहेगा।
RSCIT Admit Card Name & Roll Number Wise
आरएससीआईटी एडमिट कार्ड को रोल नंबर वाइज और नेम वाइज डाउनलोड करना, यह तो सिर्फ चोचले हैं। आपका एडमिट कार्ड ऑफ़ RSCIT आपको ऊपर बताए गए 2 तरीकों से ही मिलने वाला है।
RSCIT Permission Letter District Wise
आप को भ्रमित करने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है इसलिए आपको साफ-साफ शब्दों में बता देते हैं कि, जिस प्रकार से आरएससीआईटी एडमिट कार्ड नेम वाइज और रोल नंबर वाइज डाउनलोड करने की कोई भी ऑप्शन मौजद नहीं होती है उसी प्रकार से आरएससीआईटी परमिशन लेटर District wise अर्थात जिला वाइज डाउनलोड करने का भी कोई भी ऑप्शन RKCL VMOU, Kota द्वारा प्रदान नहीं किया गया है।
RSCIT Exam Admit Card Related FAQs
Q. 1. आरएससीआईटी के एडमिट कार्ड कब जारी होते हैं?
Ans: परीक्षा दिनांक से लगभग 10 दिन पहले RKCL द्वारा सभी विद्यार्थियों के RSCIT Exam Admit Card उनके RSCIT ज्ञान केंद्र के myRkcl पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिए जाते हैं।
Q. 1. RSCIT Learner Code क्या होता है?
Ans: जब आप RSCIT Course में प्रवेश लेते हैं, तब आपको एक लगभग 16 से 18 अंक का कोड प्रदान किया जाता है जो यह पुष्टि करता है की आपका प्रवेश ऑनलाइन हो चूका है।
Q. 1. RSCIT एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है, क्या करूँ?
Ans: आपको अपने RSCIT ज्ञान केंद्र से संपर्क करना चाहिए।
Q. 1. RSCIT एग्जाम वाले दिन कौन सा डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना है?
Ans: गवर्नमेंट द्वारा प्रदान किया गया फोटो युक्त कोई भी डॉक्यूमेंट साथ लेकर जा सकते हैं। जैसे- आधार कार्ड।
RKCL VMOU RSCIT Admit Card से संबंधित संपूर्ण जानकारी मैंने आपके साथ शेयर कर दी हैं, इसके अलावा मेरे पास बातें तो बहुत है आपसे करने के लिए लेकिन यहां पर हम केवल आरएससीआईटी एडमिट कार्ड से संबंधित बातें ही कर सकते हैं।
अगर आपके मन में अभी तक कोई भी सवाल है तो कृपया करके नीचे दिए गए Comment Box में के माध्यम से हम से पूछ लीजिए हम उसका जवाब अवश्य देंगे।
अब आप भी हमारा एक छोटा सा काम कर दीजिए, हमारे द्वारा लिखे गए इन चंद शब्दों की RSCIT Admit Card Related पोस्ट को अपने अन्य दोस्तों को जरूर भेजिए (Share), लेकिन भेजना सिर्फ उन्हीं को जिनको इनकी आवश्यकता हो।
आप से फिर मुलाकात होगी, अलविदा! 😊
15 comments
Mene mera exam 2020 ke जनवरी me diya tha but mere paas in do chizo ke alawa koi chiz nhi h.
Me apna roll number mere learner code se pata kr sakta hu kyaa ya mujhe kyaa krna chahiye ye bataye. Thank you!