RSCIT Certificate Download 2024 | e-Certificate in Digilocker | Duplicate/ Old/ Provisional Certificate | RKCL Certificate Name Correction Form
RSCIT Certificate Download by Digilocker | E Certificate | Duplicate/ Old/ Provisional Certificate | RKCL Certificate Name Correction Form | Rscit Ka Certificate Kab Aayega?
How To Get / Download RSCIT Original Certificate / Marksheet Online?
If you want to know about RKCL RSCIT Certificate, then you have come to the right website.
Today we will tell you How to Download RSCIT E Certificate & RKCL Certificate (by Digilocker).
Along with this, we will also tell you about RSCIT Duplicate Certificate Download and Rkcl Rscit Certificate Name Correction Form.
We will also show you Rscit Certificate Image / Sample so that you can know how RKCL VMOU RSCIT Certificate looks.
Queries Solved:
How To Download Rscit E Certificate. (in Digilocker) | Vmou Rscit Old/ Provisional Certificate Download. | Rscit Certificate Lost. | Rscit Duplicate Certificate Download. | Rkcl Rscit Certificate Correction. | Rkcl Rscit Certificate Name Correction Form. | Rscit Certificate Image/ Sample.
Hello RSCIT! 🙋
RSCIT Exam की Online तैयारी करवाने वाली एकमात्र Website (Best RSCIT website): iLearnRSCIT पर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं! 🙏
How To Download Rscit Certificate |
आपका Rscit Ka Certificate Kab Aayega?
इस सवाल के आलावा और भी बहुत से सवालों के जवाब आपको आज मिल जायेंगे। जो की Rscit Certificate Download 2024 से जुड़े हुए हैं।
आज हम आपको ये भी बताएंगे की, अगर Rscit Certificate Lost अर्थात गुम या कहीं खो जाये तो हमे क्या करना चाइये।
RSCIT Certificate, RSCIT के Exam हो जाने के लगभग दो से तीन महीनों के अंदर आ जाते हैं। कभी-कभी तो इससे भी देरी से आते हैं। आपको अब सर्टिफिकेट के लिए कहीं पर नहीं जाना है आप अब 'डिजिलॉकर' नामक मोबाइल ऍप पर अपना अकाउंट बना लीजिये, आपका RSCIT सर्टिफिकेट अपने आप उसमें आ जायेगा क्योंकि 2023 से RKCL द्वारा RSCIT Certificate डिजिटल रूप में प्रदान करना शुरू कर दिया है।
अगर आपके RSCIT Exam हुए को दो महीने हो गए हैं तो आप अपना VMOU RSCIT Certificate अपने RSCIT ज्ञान केंद्र से प्राप्त करें।
नया नोटिफिकेशन : आप सभी को सूचित किया जाता है कि वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर RKCL द्वारा संचालित कंप्यूटर कोर्स RS-CIT के प्रमाणपत्र को अब डिजिलॉकर में उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है| भारत सरकार के डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रमाणपत्र IT Act, 2000 के अनुसार पूरी तरह से वैध हैं और इसकी सत्यता की जांच डिजिलॉकर में दिए गए QR कोड स्कैनर से की जा सकती है। डिजिलॉकर से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए छात्र डिजिलॉकर में लॉग इन कर वीएमओयू के सेक्शन में जा कर आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजिलॉकर में RS-CIT Certificate Download करने से पहले ध्यान दे:
- डिजिलॉकर से RS-CIT certificate डाउनलोड करने के लिए लर्नर का लॉग इन होना आवश्यक है| अगर किसी का लॉग इन नहीं है तो create करना पड़ेगा।
- डिजिलॉकर में लर्नर सिर्फ अपना ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है।
- डिजिलॉकर में RS-CIT certificate डाउनलोड करने के लिए लर्नर का नाम RKCL में RS-CIT admission के लिए दिए गए नाम से पूरी तरह मिलना (match) अनिवार्य है, नहीं तो certificate डाउनलोड नहीं होगा।
- डिजिलॉकर से डाउनलोड किए गए certificate की वैधता / सत्यता की जांच डिजिलॉकर के मेनू में दिए गए QR Code scanner से की जा सकती है।
- डिजिलॉकर से डाउनलोड किए गए certificate IT Act 2000 के अनुसार पूरी तरह से मान्य है और original document के बराबर है।
जिन विद्यार्थीयों को जल्दी RSCIT Certificate चाहिए, वो RSCIT E-Certificate Download करें। (RKCL e Certificate Download करने के बारे में नीचे बताया हुआ हैं।)
RKCL RSCIT Certificate Download 2024
How to Download RSCIT Certificate Download:
आप खुद RSCIT Certificate Download नहीं कर सकते। क्योंकि RSCIT Original Certificate, आपके RSCIT ज्ञान केंद्र पर आता हैं। लेकिन अगर आपको अपने RSCIT सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी चाहिए तो आप डिजिलॉकर से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है जिसकी स्टेप बई स्टेप प्रोसेस आगे बताई गई है।
You cannot download the RSCIT Certificate yourself. Because RSCIT Original Certificate comes to your RSCIT Center.
आपका RSCIT Certificate आने के बाद अपने RSCIT ज्ञान केंद्र से अपना RKCL Certificate प्राप्त करें।
How to Download RSCIT Certificate from Digilocker:
- DigiLocker App (by National eGovernance Division GOI) डाउनलोड करें या फिर ब्राउज़र पर https://www.digilocker.gov.in/ वेबसाइट पर जायें।
- अब आप अपने मोबाइल नंबर / आधार / यूजरनेम के साथ लॉग इन करें।
- अब आप होम पेज पर “Search Document” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप “vardhman” या पूरा “vardhman mahaveer open university” लिखकर सर्च करें।
- आप Search Results में “Diploma Certificate - Vardhman Mahaveer Open University, Kota” देख पाएंगे। इस पर आप क्लिक करें और अब आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी।
- इस नयी स्क्रीन पर आपको निम्न जानकारी दिखाई देंगी:
- Name (as per Aadhar): यह स्वतः ही populate हो कर आएगा।
- Registration No.: यहाँ आपको अपना RS-CIT Learner Id टाइप करना है।
- Year: यहाँ आपको ड्राप डाउन से वो year चुनना है जब आपका RS-CIT एग्जाम हुआ था।
- इसके पश्चात् आपको “Get Document” पर क्लिक करना है और आपका RS-CIT certificate डाउनलोड हो जायेगा और यह आपको “My Issued Document” में भी दिखेगा जिसे आप बाद में कभी भी जरूरत पड़ने पर डाउनलोड कर सकते है।
Rscit Certificate Image/ Sample:
RSCIT Original Certificate, Blue Colour का होता हैं जैसा की नीचे दी गई इमेज में आप देख सकते हैं।
Rscit Certificate Sample Image Download |
RSCIT Provisional / E Certificate Download:
- Chancellor Is Pleased To Sanction The Provisional Regarding Issuing Of Provisional E-certificate To Successful Rscit Examinees W.e.f. RSCIT Examination.
- This Provisional E Certificate Shall Be Available Online And Valid Till The Issuance Of A Physical Certificate.
- The Certificate Can Be Obtained From The University Website (Www.vmou.ac.in) By Paying A One-time Fee Of Rs- 50.00 (Rupees Fifty Only) Via E-mitra Kiosks/centres In Rajasthan.
- The Cost Can Also Be Paid Online Using E Mitra Online Services.
अगर आपको सामान्य भाषा में समझाऊं तो, RSCIT e Certificate Download करने के लिए SSO iD का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको मात्र 50 रूपये का चलान भरना पड़ेगा।
How To Download Rscit Old/ Provisional/ E Certificate:
अगर आपको नहीं पता हैं की, RKCL e Certificate कैसे डाउनलोड किया जाता हैं। तो, आप अपने नजदीकी E-Mitra पर जाये और उनसे अपना RSCIT e Certificate Download करवा लेवें।
Rscit Certificate Lost:
RSCIT Certificate खो जाने पर आप Rscit Duplicate Certificate Download करने के लिए आपको आवेदन करना होगा। और इसके लिए आपको अपने RSCIT ज्ञान केंद्र जहां पर आपने अपना RSCIT हैं जिसे हम RSCIT e Certificate भी बोल सकते हैं।
Rkcl Rscit Certificate Correction:
Rkcl Rscit Certificate Correction करवाने से पहले कुछ जरूरी बारे भी सुन लीजिये।
- आप RSCIT Certificate में अपने नाम में हुई त्रुटि को सही करवा सकते हैं।
- फोटो भी बदलवा सकते हैं।
लेकिन, आप Date of Birth में बदलाव नहीं करवा सकते। इसलिए अगर आप जन्म दिनांक में बदलाव करवाने के लिए आवेदन करने की सोच रहे हो तो मत करना।
इसे भी पढ़ें- Hindi Nibandh
नोट - Rkcl Rscit Certificate Correction तभी होगा जब आपका RSCIT Original Certificate, VMOU से आ जायेगा। इससे पहले आप Rkcl Rscit Certificate Correction के लिए आवेदन नहीं कर सकते क्योंकि, RSCIT Certificate Correction करवाने के लिए बाकि दस्तावेजों के साथ RSCIT Original Certificate भी भेजना होता हैं।
Documents for Rkcl Rscit Certificate Correction Form:
- Aadhar Card
- 10th & 12th Marksheet
- Voter ID Card
- Driving Licence
- RSCIT Original Certificate
Rkcl Rscit Certificate Name Correction Form Fees:
RSCIT Certificate Name Correction Fee: 200/-
RSCIT Certificate Photo Correction Fee: 200/-
RSCIT Certificate Photo & Name Correction Fee: 200/-
Rkcl Rscit Certificate Name Correction Form:
आपको RSCIT Certificate Name Correction Form के लिए अपने RSCIT ज्ञान केंद्र पर जाना होगा। और फॉर्म लेना होगा। ऑनलाइन आपको फॉर्म नहीं मिल सकता।
और बसे भी RSCIT/RKCL Certificate Name Correction Form के लिए, RSCIT ज्ञान केंद्र पर जाना जरूरी ही होता हैं। क्योंकि RSCIT Certificate Name Correction Form को RSCIT ज्ञान केंद्र ही भर कर भेजता हैं।
यह फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से VMOU, Kota को भेजना होता हैं।
Rkcl Rscit Certificate Photo Correction Form:
यह फॉर्म भी आपको अपने RSCIT ज्ञान केंद्र से प्राप्त करना होगा।
उम्मीद करते है की RSCIT सर्टिफिकेट से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आपको अभी भी कुछ पूछना है तो टिप्पणी डिब्बा कब काम आएगा।
यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
नीचे टिप्पणी डिब्बा (Comment Box) में हमे जरूर बताएं की, आपको हमारे द्वारा प्रदान किया गया Rscit Certificate Online Download से जुड़ा ज्ञान आपको केसा लगा? और आप Rscit Certificate Download को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
नोट: यह वेबसाइट (iLearnRSCIT.com) RSCIT Online Tyari के लिए Best RSCIT Website हैं। यहां पर आपको RSCIT/RKCL का Complete Study Material मिल जायेगा।
फिर मिलेंगे!
51 comments
Kya kru mein
Or kitne time bad wo corrected certificate ayega??
Aur new certificate kbtk ayega??
5 saal bad bhi rscit certificate me name correction krwa skte hai kya..??
Or ye corrected certificate kbtk waps ata h or download hota h ya headoffice senpost hota h??
kre please reply me....
Mene B.A 1st year sikohabad U.p m 2015 aug m regular admission leya Aur Rscit m 2015 Aug m Admision lya toh mujhe Rajasthan patwari govt job m ek shath dono Degree or rscit certificate se koi problem toh nhi aye gi