अरे इधर है! RSCIT Answer Key 4 August & 18 August 2024 | RSCIT Answer Key 2024 | All Booklet Series Download PDF | VMOU RKCL Today Paper Answer key

RSCIT Answer Key 4 August 2024 & 18 August 2024 | Vmou Answer Key All Booklet Series Download Pdf: We Will Also Provide You The Link To Download RSCIT Answer Key 4 August & 18 August 2024, Which Will Be Booklet Series Wise. And If You Also Want To Download The Answer Sheet Of Rscit Exam 4 August 2024 and 18 August 2024, Then We Will Provide That Too.

I Know! You Need RSCIT Today Paper Answer Key?

Don't Worry, We Will Tell You How You Can Easily Download RSCIT Answer Key In Pdf File.

RSCIT Answer Key 2024

RSCIT Exam हो चूका है और आप RSCIT Exam Answer Key के चक्कर में इधर-उधर एक आत्मा की तरह भटक रहे हो। 

चिंता मत करो, हमने सब इंतज़ाम कर दिया है। आपको इसी पेज पर RSCIT Today Paper Answer Key मिल जाएगी जिसे आप अपने सुन्दर से फोन में डाउनलोड करके अपने प्रश्न-उत्तर मिलान कर सकते है। (CCC Test)

rscit answer key, rscit answer key 2024, rscit answer key 2024, vmou answer key, vmou rscit answer key, rkcl answer key, vmou rscit answer key 2024, rscit paper 2024, rkcl answer key 2024, rscit exam paper 2024, rscit 2024 answer key, vmou answer key 2024, rkcl answer sheet,

RSCIT Exam में चार Booklet Serie होती है-

  1. Rscit Answer Key Booklet Series A
  2. Vmou Answer Key Booklet Series B
  3. Rkcl Answer Key Booklet Series C
  4. Vmou Rscit Answer Key Booklet Series D

RSCIT Answer Key 4 August and 18 August 2024 Download Pdf

RSCIT Answer Key 2024 Pdf

बिना किसी देरी के अब हम आपको बताते है की, RSCIT Answer Key 4 August 2024 and 18 August 2024 को PDF फाइल में कहाँ से और कैसे डाउनलोड करना है।

आपको नीचे एक डाउनलोड बटन दिखाई दे रहा होगा, उस बटन को दबाकर आप सभी RSCIT Booklet Series की VMOU Answer Key डाउनलोड कर सकते है।  

Official RSCIT Answer Key Download करने के लिए यहाँ नीचे दिए गए डाउनलोड बटन को दबाने के बाद 5 सेकंड इंतज़ार करना कभी-कभी "Google Drive can't scan this file for viruses." लिखा मिले तो घबरना मत ये केवल पीडीऍफ़ फाइल है इसमें वायरस नहीं है, आप Download anyway बटन दबाना, Rscit पेपर की उत्तर कुँजी अपने आप पीडीऍफ़ फाइल में आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी!

Download Ans. Key: 4 August 2024

Download Ans. Key: 18 August 2024

नोट: अगर ऊपर दिए गए Download Button से RSCIT की Official Answer Key Download नहीं हो रही है तो, आप समझें की अभी तक VMOU ने RSCIT Exam की Official Answer Key जारी नहीं की हैं। ऑफिसियल RSCIT उत्तर कुंजी जारी होते ही आपको प्रदान कर दी जाएगी। (CCC Previous Paper)

अच्छा एक बात बताइये! क्या आपको RSCIT ka Result देखना आता हैं? अगर नहीं, तो यहां क्लिक करें 👉 How to Check RSCIT Result

RSCIT ANSWER KEY 18 August 2024

RSCIT ANSWER KEY 4 August 2024



How To Download RSCIT Answer Key (Step-by-step)

how to download rscit answer key 2024

चलिए!

अभी हम जानते है की आप खुद अपने मोबाइल से VMOU की Official Website पर जाकर RSCIT Answer Key 4 and 18 August 2024 को कैसे Download कर सकते है।


VMOU RSCIT Answer Key PDF Download करने के लिए नीचे दिए गए सभी दिशा निर्देशों को समझे और उनका अनुपालन करें-

सर्वप्रथम आपको VMOU की Official Website पर जाना होगा, जिसका लिंक हम आपको कुछ देर में नीचे दे देंगे। 

Step 1. VMOU Official Website का होम पेज खुलने के बाद इसी पेज पर आपको 'Answer key of RSCIT Exam - 17-02-2010' का एक लिंक नजर आयेगा, जिसपे आपने क्लिक करना है। (जैसा नीचे दी गई फोटो मार्क किया हुआ है।)

VMOU RSCIT Answer Key

Step 2. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो की नीचे दी गई फोटो जैसा होगा। इस पेज को थोड़ा ज़ूम करेंगे तो आपको एक लिंक नजर आएगा, इस लिंक पर क्लिक करते ही RSCIT Answer Key Pdf File Download हो जाएगी।

RSCIT Answer Key Download

आप इस तरह से आप आसानी से RSCIT Answer Key 4 August 2024 and 18 August 2024 की सभी Booklet Series को अपने मोबाइल में PDF Format के साथ डाउनलोड करके अपने आंसर मिलान कर सकते है। 

VMOU Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 👉 Click Here!

RSCIT Full Paper Answer Key With Questions

rscit answer key questions 2024

  1. यहां पर जिस प्रश्न पुस्तिका सीरीज के प्रश्न-उत्तर दिए जा रहे है वह प्रश्न पुस्तिका सीरीज- B है।
  2. सभी प्रश्नों के उत्तरों को हाईलाइट किया गया है, अर्थात Background में पीला रंग दिया गया है।

1. .......... में आमतौर पर ईमेल द्वारा उपयोगकर्ताओं को एक लिंक पर क्लिक करने और उनके व्यक्तिगत डेटा दर्ज करने के लिए कहा जाता है?
(A) डॉस अटैक
(B) फिशिंग अटैक
(C) फायरवाल
(D) एसएसएल
RSCIT answer key

2. इंडियन आईटी एक्ट, 2000 में कानूनों को किस क्षेत्र के लिए तैयार किया गया है?
(A). इनकम टैक्स
(B) इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
(C) इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
(D) इनसाइडर ट्रेडिंग

3. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है?
(A) वीएलसी मीडिया प्लेयर
(B) गूगल क्रोम
(C) एमएस-वर्ड 2010
(D) फ्लैश मेमोरी
VMOU RSCIT Answer Key 2024

4. सीडी या डीवीडी पर डाटा (जैसे-संगीत, फोटो, दस्तावेज आदि) लिखने की प्रक्रिया को आमतौर पर कहा जाता है :
(A) फायरिंग
(B) बर्निंग
(C) स्मोकिंग
(D) वॉटरिंग
RSCIT Answer key 4 August 2024 vmou rkcl

5. SMTP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) सिमिलर मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) सेम मनी ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(D) सिंपल मनी ट्रांसफर प्रोसीजर

6. दस्तावेज मुद्रित होने से पहले यह देखने के लिए कि दस्तावेज कैसा दिखाई देता है, किस कमांड का उपयोग होता है?
(A) फाइल प्रीव्यू
(B) प्री-प्रिंट
(C) प्रिंट प्रीव्यू
(D) स्टैंडर्ड प्रीव्यू

7. मूल और असम्बद्ध प्रलेखन के प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करता है।
(A) डिजिटल सिग्नेचर
(B) फायरवॉल
(C) मालवेयर
(D) ट्रोजन हॉर्स

8. एमएस-वर्ड 2010 में .......... एक स्थान या पाठ का चयन करता है जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं।
(A) बुकमार्क
(B) क्लिप आर्ट
(C) फॉर्मेट पेंटर
(D) अनडू

9. निम्न में से कौन आयकर सेवाओं के अंतर्गत आता है?
(A) पैन कार्ड आवेदन और अपडेशन
(B) टिकट बुकिंग सेवाएँ
(C) टिकट रद्द सेवाएँ
(D) ऑनलाइन रीफिल बुकिंग
RSCIT answer key 18 August 2024

10. निम्नलिखित विकल्पों में से ईमेल पते का एक वैध उदाहरण चुनिए :
(A) www.vmou.ac.in
(B) Google
(C) RSCIT@vmou.ac.in
(D) 192.168.0.1

11. MOOCS का पूर्णरूप क्या है?
(A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज
(B) मनी ऑन ऑनलाइन कोर्सेज
(C) मोर ओपन ऑनलाइन कोर्सेज
(D) मूवी ऑन ऑनलाइन कम्प्यूटर साइंस

12. निम्नलिखित में से सबसे मजबूत पासवर्ड का चयन कीजिए :
(A) 123abc
(B) VMOURSCIT
(C) Vmou@RSCIT123
(D) 1234
VMOU RSCIT Answer Key 2024

13. UPI का पूर्णरूप क्या है?
(A) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस
(B) अनआइडेन्टीफाइड पेमेंट इंफॉर्मेशन
(C) यूनिफॉर्म पेमेंट इंफॉर्मेशन
(D) यूनियन प्रोसेस इंटरफेस

14. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए :
(A) आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में PDF में एक डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं।
(B) एमएस-वर्ड 2010 में एक फाइल प्रिंट करने के लिए Ctrl+P शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है।
(C) जीमेल ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है।
(D) POS टर्मिनल वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण है।
answer key rkcl

15. एमएस-एक्सेल 2010 में =LEN("VMOU RSCIT") का आउटपुट क्या होगा?
(A) 11
(B) 12
(C) 10
(D) 9-

16. राजस्थान के लिए सास (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस), पाएस (प्लेटफॉर्म एज ए सर्विस) के आधार पर एंड-टू-एंड क्लाउड इनेबल है।
(A) राज मेघ
(B) राज धारा
(C) राज सेवा द्वार
(D) राज सम्पर्क

17. एमएस-वर्ड 2010 में, बुलेट और नंबरिंग टैब में होता है।
(A) इंसर्ट
(B) व्यू
(C) होम
(D) डिज़ाइन

18. विंडोज 10 में रीस्टोर प्वाइंट (Restore Point) का उपयोग क्या है?
(A) दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए
(B) कम्प्यूटर में खराबी की स्थिति में कम्प्यूटर को पुनर्माप्त करने के लिए
(C) दस्तावेजों और फाइलों को हार्ड-ड्राइव में संग्रहीत करने के लिए
(D) पुराने उत्पादों को पुनर्विक्रय करने के लिए
RKCL answer key 4 and 18 August 2024

19. आप कम्प्यूटर सिस्टम को गति, भंडारण और प्रदर्शन के अनुसार कैसे वर्गीकृत कर सकते हैं? निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) इम्पैक्ट और नॉन-इम्पैक्ट
(B) माउस, टच-पैड और ट्रैकबॉल
(C) जीमेल, याहू-मेल
(D) सुपर, मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो

20. निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
1. एंड्रॉइड - I. ब्राउज़र
2. क्रोम - II. मोबाइल ओएस
3. फेसबुक - III. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट
निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :
(A) 1-I, 2-II, 3-III
(B) 1-III, 2-I, 3-II
(C) 1-II, 2-I, 3-III
(D) 1-III, 2-II, 3-I

21. एम एस एक्सेल 2010 चार्ट में ........... डेटा बिन्दु का वास्तविक मूल्य होता है।
(A) लीजेंड
(B) चार्ट शीर्षक
(C) ग्रिडलाइंस
(D) डेटा लेबल

22. आपको यह चुनने में सक्षम बनाता है कि किसी दस्तावेज में पैराग्राफ को बाएं/दाएं मार्जिन से कितनी दूर ले जाना है।
(A) इंडेंट
(B) मेल मर्ज
(C) बोल्ड
(D) हाइपरलिंक
vmou RSCIT answer key

23. ........ और ........ क्रमशः सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट के उदाहरण हैं। (Sorry Uncompleted Questions)
(A) X,XB
(B) xA, XP
(C) XA, XB
(D) YA, XB

24. वक्तव्य 1: सेकेंडरी मेमोरी एक वोलेटाइल मेमोरी है।
वक्तव्य 2 : ROM एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी है।

निम्नलिखित में से उचित विकल्प चुनिए :
(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
(C) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं
(D) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं
VMOU RSCIT Answer Key 2024

25. विंडोज 10 यूजर इंटरफेस के नीचे के भाग में मौजूद होती है और आमतौर पर इसमें स्टार्ट मेनू होता है।
(A) टास्कबार
(B) आइकन
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) फायरबॉल

RSCIT Answer Key 4 August 2024

26. मॉडेम, के लिए संक्षिप्त नाम है।
(A) मॉडल्ड-डीमॉडल्ड
(B) मोशन-डिवाइस
(C) मिशन-डीकमीशन
(D) मॉड्यूलेटर-डीमोड्यूलेटर
RSCIT answer key 2024

27. निम्नलिखित सेवाओं में से कौनसी ई-मित्रा वेब पोर्टल का उपयोग करके लाभ नहीं उठा सकती है?
(A) बिजली का बिल भुगतान करना
(B) पानी का बिल भुगतान करना
(C) बोनाफाइड/अधिवास प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करना
(D) मोबाइल के बीच फाइलें साझा करना

28. का उपयोग दो या अधिक मोबाइल उपकरणों के बीच फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है।
(A) ब्लूटुथ
(B) गूगल मैप्स
(C) राजस्थान संपर्क
(D) गूगल ग्लास

29. कॉन्बिनेशन कुंजी हैं :
(A) एंटर, डिलीट, बैकस्पेस
(B) ऑल्ट, कंट्रोल, शिफ्ट .
(C) स्पेसबार, एंटर, विंडोज कुंजी
(D) F1, F10, F12

30. एमएस-वर्ड 2010 में जूम स्लाइडर का क्या उपयोग है?
(A) व्यूइंग क्षेत्र को बढ़ा या घटा कर देखने के लिए
(B) चयनित पाठ को बोल्ड करने के लिए
(C) चयनित पाठ को हटाने के लिए
(D) एक पैराग्राफ में नया पाठ सम्मिलित करने के लिए
RSCIT exam answer key

31. एमएस-एक्सेल 2010 में फ्रीज़ पैन कमांड का उपयोग क्या है?
(A) किसी वर्कशीट में एक क्षेत्र से फॉर्मेटिंग की कॉपी करने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए
(B) रो और कॉलम शीर्षक को स्थिर रखने के लिए ताकि वे वर्कशीट को स्क्रॉल करते समय स्क्रॉल न करें
(C) सूत्र बनाने के लिए
(D) चार्ट बनाने के लिए

RSCIT Answer Key 18 August 2024

32. मान लीजिए कि एमएस-एक्सेल में सेल B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान हैं। इन सेलों में मौजूद मानों को न्यूनतम ज्ञात करने का सही फॉमूला क्या है?
(A) =MIN(B1, MIN(B2,B3))
(B) =MIN(B1, MAX(B2,B3))
(C) =MAX(B1, MIN(B2,B3))
(D) =MAX(B1, MAX(B2,B3))
RSCIT 2024 answer key

33. स्क्रीन लॉक विकल्प नौ डॉट्स की एक श्रृंखला के साथ एक विशिष्ट स्वाइप पैटर्न का उपयोग करके एंड्रॉइड डिवाइस को अनलॉक करता है।
(A) स्वाइप
(B) पैटर्न
(C) पिन
(D) पासवर्ड
VMOU RSCIT Answer Key 2024

34. एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?
(A) हेल्प डेस्क की लागत कम करना
(B) ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाना
(C) उत्पादकता को बढ़ाना
(D) ये सभी
RSCIT answer key 4 August 2024

35. एमएस-पावरप्वाइंट 2010 स्लाइड में .......... को नहीं डाला जा सकता है।
(A) गणितीय समीकरण
(B) वीडियो फाइल
(C) ऑडियो फाइल
(D) मॉडेम
rkcl answer key

देखा, कितना आसान था न!
RSCIT Answer Key 4 August 2024 and 18 August 2024 

इस प्रकार से आप आरएससीआईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी आसानी से पा सकते हैं। 

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी 500 के नोट के समान आपके काम आई होगी।😉

कृपया नीचे दिए गए टिप्पणी डिब्बा में टिप्पणी करके हमें जरूर बताइएगा कि आपके कितने प्रश्न सही हो रहे हैं। 

अगर आपने इस आरएससीआईटी उत्तर कुंजी को अपने अन्य दोस्तों के साथ SHARE नहीं किया है तो इंतजार किस बात का, आपके दोस्त आपका इंतजार कर रहे हैं जल्दी से उनके मोबाइल में इस पोस्ट का लिंक भेज दीजिए ताकि उनकी मदद हो सके। 

RSCIT Ka Result जारी होते ही हम होमपेज पर इसकी सूचना देंगे इसलिए समय-समय पर होम पेज को चेक करते रहिएगा। 

आपकी मदद की इसलिए भी आप हमे शुक्रिया बोल सकते है।😊