RSCIT कंप्यूटर कोर्स क्या है? | What is RSCIT RKCL Course | Fees | Certificate | Duration | Syllabus | Book | Learner Code | Passing Marks.
Do you know What is RSCIT?
If you want to know about the RKCL RSCIT Computer Course, then please read till the end.
We will tell you RKCL RSCIT Computer Course Details very well.
- RSCIT Course Duration.
- RKCL RSCIT Course New Fees.
- RKCL RSCIT Course Syllabus.
- RSCIT Course Official Book.
- RKCL RSCIT Full Form.
- RKCL RSCIT Certificate.
Apart from this, we will share many things related to RSCIT Course 2024.
Hello RSCIT!🙋
RSCIT कंप्यूटर कोर्स की ऑनलाइन तैयारी करवाने वाली एकमात्र वेबसाइट iLearnRSCIT.com पर आपका हार्दिक स्वागत हैं! 🙏
RSCIT Ke Bare Mein Bataiye?
RSCIT Computer Course का अध्यापक होने के कारण हमसे RKCL RSCIT Computer Course Kya Hota Hai?, जैसे बहुत सारे सवाल अक्सर पूछे जाते है।
जैसे की-
- RSCIT Course Kya Hai?
- RSCIT Exam Me Passing Marks?
- RKCL Kya Hai Hindi?
- RSCIT Ki Fees?
- RSCIT Full Form Kya Hai?
इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारी जो की RKCL और RSCIT से जुड़ी है, सब आपको बताएंगे। 😊
आइये फिर! शुरू से शुरू करते है और जानते है की RSCIT Course Kya Hai और इसे किस प्रकार से किया जा सकता है।
What Is RKCL
आर.एस.सी.आई.टी. कंप्यूटर कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आर.के.सी.एल. (RKCL) के बारे में पता होना चाहिए वरना आपकी कंफ्यूजन (भ्रम की स्थिति) ऐसे ही बनी रहेगी।
तो आइए जानते हैं, RKCL क्या बला है-
सबसे पहले, RKCL का पूरा नाम क्या है?
Full Form of RKCL : Rajasthan Knowledge Corporation Limited.
राज्य सरकार द्वारा 2007 में एक ऐसी संस्था की अवधारणा की गई जो कि डिजिटल साक्षरता को जन-जन तक पहुंच सके।
तत्पश्चात 25 अप्रैल 2008 को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RKCL) की नींव रखी गई।
आज RKCL राज्य में फैले अपने अधिकृत आई टी ज्ञान केंद्रों के नेटवर्कों के माध्यम से डिजिटल शिक्षा प्रदान कर रहा है।
आप जिस ज्ञान केंद्र पर पंजीकृत या पंजीकृत होने वाले हैं वह उत्तरी भारत के सबसे बड़े ट्रेनिंग केंद्रों के नेटवर्क का ही हिस्सा है।
अगर सरल भाषा में समझें तो, RKCL एक संस्था हैं जो की RSCIT Course को करवा रही हैं।
इसलिए RSCIT Course को हम RKCL Course बोले तो भी कोई समस्या नहीं हैं।
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है की सूचना प्रौद्योगिकी की बुनियादी समझ के द्वारा आप डिजिटली सशक्त हो सके एवं जरूरी कौशल प्राप्त कर सकें और आत्मविश्वास के साथ कंप्यूटिंग की शुरुआत कर सकें।
What is RSCIT
अब आर.एस.सी.आई.टी. कोर्स की संपूर्ण जानकारी को अपने दिमाग में डालते हैं-
RSCIT कोर्स राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RKCL) के निदेशक सौजन्य से आप तक पहुंचाया जा रहा है जो कि राजस्थान राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है।
RSCIT का पूरा नाम क्या है?
RSCIT Full Form : Rajasthan State Certificate in information Technology.
RSCIT एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जो कि वर्तमान में सभी सरकारी भर्तियों के लिए अनिवार्य किया गया है। अगर आप किसी भी सरकारी भर्ती के लिए फॉर्म भरवाते हैं तो उसके साथ आरएससीआईटी का सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य होता है।
RSCIT Course की परीक्षा और परिणाम दोनों, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाए जाते है। RSCIT परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होती है।
VMOU in RSCIT Course
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में मुख्य भूमिका VMOU, Kota की होती है।
VMOU का पूरा नाम वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा है।
VMOU के द्वारा ही आपका आरएससीआईटी का पेपर तैयार किया जाता है, पेपर करवाया जाता है तथा परीक्षा परिणाम के साथ-साथ आपके आरएससीआईटी सर्टिफिकेट भी VMOU द्वारा ही जारी किए जाते हैं।
यहां तक आपने RSCIT, RKCL और VMOU के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर ली है अभी हम आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स को बारीकी से समझेंगे-
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स करना क्यों जरूरी है?
क्योंकि राजस्थान राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी भर्तियों के लिए आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स को अनिवार्य किया गया है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को यह कंप्यूटर कोर्स जरूर करना चाहिए
अगर आप आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स को नहीं करते हैं तो वर्तमान या भविष्य में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निकाली जाने वाली किसी भी सरकारी भर्ती में आप भाग नहीं ले पाएंगे।
एक रोचक तथ्य, वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए भी आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स करना अनिवार्य किया गया है।
इसके अलावा इस कोर्स को करने से आपके कंप्यूटर ज्ञान में भी बृद्धि होगी तथा आप कंप्यूटर के बेसिक इस्तेमाल को बहुत अच्छे से सिख पाएंगे। जैसे की इंटरनेट का इस्तेमाल, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आदि।
आइये अब सम्पूर्ण RSCIT Computer Course का अवलोकन करें-
RSCIT Course Duration
आरएससीआईटी की कोर्स अवधि 132 घंटे है, जो कि 3 महीने में पूरी होगी। प्रभावी प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए आपको रोजाना 2 घंटे अपने RSCIT ज्ञान केंद्र पर प्रशिक्षण में व्यतीत करने चाहिए।
RSCIT Course Age Limit
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स करने की कोई भी निर्धारित उम्र नहीं है, आप इस कंप्यूटर कोर्स को किसी भी उम्र में कर सकते हैं।
आपके पास केवल अपना सही नाम, पता और जन्म दिनांक को प्रूफ करने के लिए एक दस्तावेज होना चाहिए।
जैसे- आठवीं या दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड आदी।
RSCIT Syllabus
RKCL Course को बेहतर तरीके से समझने के लिए RSCIT Course को 16 अध्याय में विभाजित किया गया है, जो की निम्न प्रकार से है-
- कंप्यूटर का परिचय
- कंप्यूटर सिस्टम
- अपने कंप्यूटर को जानें
- इन्टरनेट का परिचय
- डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म
- इन्टरनेट के अनुप्रयोग
- राजस्थान के नागरिकों के लिए डिजिटल सेवाएँ
- राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुँच
- नागरिक केन्द्रित सेवाओं की जानकारी
- मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफ़ोन के साथ कार्य करना
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
- माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट
- साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता
- आपके कंप्यूटर का प्रबंधन
- कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग
RSCIT Book
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लेने के बाद आपको आरकेसीएल द्वारा आरएससीआईटी की निशुल्क किताब प्रदान की जाती है, जिसे आप अपने आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र से ले सकते हैं।
RSCIT Course Fee
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स की वर्तमान फीस 3350/- हैं।
Learner Code In RSCIT
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लेने पर आप Learner कहलाएंगे और प्रवेश के समय आपका एक स्पेशल कोड जारी होता है जिसे Learner Code कहा जाता है।
इसी Learner Code के माध्यम से 'http://ilearn.myrkcl.com' पर आपके इंटरनल एसेसमेंट करवाए जाते हैं।
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में महत्वपूर्ण भूमिका Learner Code की होती है इसलिए अपना Learner Code अपने आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र से जरूर प्राप्त करना चाहिए।
RSCIT Exams Details
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में आपकी दो परीक्षा होती है, जिसमें एक ऑनलाइन (Internal Assessments) और फाइनल परीक्षा ऑफलाइन होती है-
1. RSCIT iLearn Assessments (आंतरिक मूल्यांकन/ Internal Assessments):
आरएससीआईटी असेसमेंट आपके आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र पर ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाती है इसमें कुल 15 एसेसमेंट्स होती हैं।
आरएससीआईटी असेसमेंट कुल 30 नंबर की होती है और इसमें उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 12 अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं।
2. RSCIT Theory Exam (बहरी मूल्यांकन/ मुख्य परीक्षा/ Main Exam/ Final Exam):
इसे आरएससीआईटी की मुख्य परीक्षा कहा जाता है जो कि वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई जाती है।
आरएससीआईटी मुख्य परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से करवाई जाती है।
इस परीक्षा के लिए आपको आरएससीआईटी एडमिट कार्ड की आवश्यकता होती है जो केवल आपके आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
आरएससीआईटी मुख्य परीक्षा आपके आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र के एरिया के किसी भी कॉलेज या स्कूल में होता है
आरएससीआईटी मुख्य परीक्षा में कुल 35 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, यह परीक्षा कुल 70 अंक की होती हैं।
आरएससीआईटी मुख्य परीक्षा में पास होने के लिए आपको 70 अंक में से 28 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
आरएससीआईटी मुख्य परीक्षा में उत्तर पुस्तिका के स्थान पर OMR शीट का इस्तेमाल होता है।
आरएससीआईटी मुख्य परीक्षा मात्र 1 घंटे की (12:00 PM से 1:00 PM) रविवार के दिन आयोजित करवाई जाती है।
Passing Marks In RSCIT Exam
काफी सारे बच्चे बोलते हैं आरएससीआईटी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए इसका जवाब यह है-
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स को उत्तीर्ण करने के लिए आपको 40 अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।
परंतु यह 40 अंक आरएससीआईटी की दोनों परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और मुख्य असेसमेंट के न्यूनतम अंक को मिलाकर होने चाहिए।
अगर आप इंटरनल असेसमेंट में 12 अंक और मुख्य परीक्षा में 28 अंक प्राप्त करते हैं तो कुल 40 अंक प्राप्त करेंगे और आप आरएससीआईटी कोर्स में पास हो जाएंगे।
परन्तु अगर आपने इंटरनल असेसमेंट में 12 नंबर से कम अंक प्राप्त किए हैं और मुख्य परीक्षा में 28 अंकों से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं तो आप उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे।
अर्थात हमारे कहने का मतलब यह है कि दोनों परीक्षा के न्यूनतम अंक से आपके पास ज्यादा अंक होने चाहिए।
RSCIT Certificate
आरएससीआईटी का ओरिजिनल सर्टिफिकेट VMOU द्वारा RSCIT परीक्षा परिणाम घोषित होने के लगभग 2 महीने बाद आपके RSCIT ज्ञान केंद्र पर भेजा जाता है और RSCIT ज्ञान केंद्र अपने सभी RSCIT विद्यार्थियों को RSCIT सर्टिफिकेट प्रदान करते है।
RSCIT Certificate Sample
आरएससीआईटी सर्टिफिकेट कैसा दिखाई देता है यह आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं-
RSCIT eCertificate
आरसीआईटी ओरिजिनल सर्टिफिकेट आने में थोड़ा समय लगता है इसलिए विद्यार्थी अपना eCertificate निकलवा सकते हैं।
इसके लिए नजदीकी e-mitra पर एसएसओ आईडी (SSO ID) द्वारा अपना सर्टिफिकेट निकलवा सकते हैं, इसकी फीस लगभग ₹50 होती है।
RSCIT Certificate Correction
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लेते समय कभी-कभी या आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र से गलतियां होने के कारण विद्यार्थी के में फॉर्म में कुछ गलतिया हो जाती है।
जैसे कि -
- पिता के नाम में कोई अक्षर गलत हो जाना।
- खुद के नाम में कोई अक्षर गलत हो जाना।
- या फिर पूरा नाम ही गलत हो जाना।
इसका समाधान यह है:
इसके लिए आपको अपने आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र से संपर्क करना होता है और आपकी ओरिजिनल सर्टिफिकेट के साथ कुछ अन्य डॉक्यूमेंट VMOU में भेजे जाते हैं।
आपको बता दें इस प्रक्रिया में 5 से 10 महीने का समय लगता है।
इससे अच्छा आप जब भी आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लेवें तो अपनी सभी डिटेल को 10 से 20 बार जाँच लेना सही है।
How to apply for RSCIT exam Form
ऊपर दी गई जानकारी आपके समझ में आ गई है अब हम मुख्य पड़ाव की तरफ चलते हैं और जानती हैं कि आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश किन-किन माध्यम से लिया जा सकता है।
सबसे जरूरी बात आप अपना आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश खुद से किसी ऑनलाइन वेबसाइट से नहीं ले सकते हैं इसके लिए आपको आपके एरिया के किसी भी आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र पर जाना ही होगा।
नीचे दिए गए सभी दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- सर्वप्रथम आपको अपने एरिया के सबसे अच्छे आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र पर आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं या 12वीं की मार्कशीट और आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स की फीस लेकर जाना है।
- आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र अच्छा है या नहीं यह जानने के लिए आप वहां पर पढ़ाई कर रहे या पढ़ाई करके गई हुए विद्यार्थियों से संपर्क करके जान सकते हैं।
- आपका आर सी आई टी आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में अपना ऑनलाइन प्रवेश करवाएं और Learner Code युक्त रसीद जरूर प्राप्त करें।
- अगर आपको तुरंत Learner Code नहीं दिया जाये तो समझ लीजिये आपका प्रवेश ऑनलाइन उपलोड नहीं किया गया है।
- आरएससीआईटी कोर्स में प्रवेश लेने पर आपको आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स की एक किताब निशुल्क प्रदान की जाएगी।
- आरएससीआईटी में ऑनलाइन प्रवेश करवाते समय अपना खुद का मोबाइल नंबर देवे ताकि आरकेसीएल की तरफ से आने वाली सभी अपडेट आपके मोबाइल पर मिलती रहे।
इस प्रकार से आप अपने आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
आरएससीआईटी एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश होने के बाद आपका RSCIT ज्ञान केंद्र आपका एक समय निर्धारित करेगा जिस समय में आप अपने आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र पर जाकर अगले 3 महीने तक आरएससीआईटी कोर्स के सिलेबस की पढ़ाई करेंगे।
परंतु हम, जी हां हम!
हम भी आपको ऑनलाइन बैठ कर आपकी RSCIT कोर्स की पढ़ाई में मदद करेंगे।😎
इसके लिए हमने आपके लिए आरएससीआईटी ऑनलाइन टेस्ट, पुराने पेपर का सलूशन और इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारी अपलोड करके रखी है और यूट्यूब पर ApniTyari में RSCIT की फुल तैयारी करवा रहें है।😉
तो बताइये फिर, हमारे द्वारा प्रदान की गई RSCIT कोर्स संबंधी सम्पूर्ण जानकारी आपको समझ में आई है या नहीं!
नीचे Comment Box इसी लिए दिया गया है, उसमें आप अपनी राय जरूर लिखियेगा और अगर कुछ पूछना हो तो बिंदास पूछिए।
एक बार फिर बता रहे है, iLearnRSCIT.com एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आपको RSCIT Computer Course की सम्पूर्ण जानकारी समय पर दी जाती है।
आप यहां से पढ़ाई कीजिये और अपने अन्य दोस्तों को भी बोलियेगा "iLearnRSCIT.com और Youtube पर ApniTyari दोनों RSCIT परीक्षा की बेस्ट स्टडी करवाते है"
अब आपसे मुलाकात हो ही गई है, अब तो आपका यहाँ पर आना-जाना लगा रहेगा।
मिलते है किसी अन्य पोस्ट में!
🙏 राम राम!
10 comments
Actually apka ek video dekha tha usme apne bola k apr 2018 se mandatory ho gai h Attendence and centre wala bola k mandatory nhi h.
I am form Bhilwara Rajasthan
RSCIT course Karte Hain usmein Kendra per book nahin padhaate hain kya aur vahan per kitni der padhaate Hain sir
I am form Jodhpur
Main jis Kendra se RSCIT course kar rahi hun vaha book se nahin padhaayaa jata na hi kisi prakar ki koi Rashid Di gai fees ki kya Bina kisi message ke hum Jaan sakte hain ki RSCIT ke examke bare main