Ch. 5 (Part A) Rkcl Mock Test {डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म}
अभी Rkcl Mock Test का RSCIT ऑनलाइन टेस्ट करवाया जायेगा जिसमें कुल 35 प्रश्न होंगे। ये RSCIT का ऑनलाइन टेस्ट आपकी आगे होने वाली परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
नमस्कार! 🙏
आप कैसे हो?
मैं तो एक दम अच्छा हूँ।
आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Chapter 5 डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म का Rkcl Mock Test, Part A.
जिसमें हम डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म के 35 महत्वपूर्ण प्रश्न का Online Test करेंगे और खुद को जांचेंगे की हम RSCIT परीक्षा में उत्तीर्ण होने लायक हुए भी है या नहीं।
Rkcl Mock Test को केवल पढ़ कर मत चले जाना।
हम यकीन के साथ कह सकते है अगर आप इस RSCIT Online Test की पूरी Series को अच्छे से फिनिश कर लो तो आपको RSCIT Exam में अच्छे नंबर लाने से कोई भी नहीं रोक सकता।
RSCIT Exam में आजकल घुमा-घुमाकर प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आप से गुजारिश है इस Rkcl Mock Test के सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझकर ऑनलाइन टेस्ट करें।
Rkcl Mock Test
Q. 1. Rupay डेबिट कार्ड से क्या आशय है?
Q. 2. निम्नलिखित में से कौन से लाभ Pmjdy से जुड़े हैं?
Q. 3. State Bank Buddy से निम्न कार्य किये जा सकते हैं?
Q. 4. Information (सूचना) की Security का निम्न में से कौन सा Area नहीं है?
Q. 5. कम्प्युटर नेटवर्किंग क्या है?
Q. 6. Computer Networking के द्वारा कौन सा कार्य किया जाता है?
Q. 7. Mail करने के लिए कौनसा ऑप्शन चुना जाता है?
Q. 8. निम्न में से कौन ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज सेवायें प्रदान करती है?
Q. 9. Iamai का पूरा नाम क्या होता है?
Q. 10. India का सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर में कौनसा स्थान है?
Q. 11. निम्न में से ब्लॉग का प्रकार नहीं है?
Q. 12. Facebook में Virtual Bulletin Board किसको कहते हैं?
Q. 13. Bcc का पूरा नाम क्या होता है?
Q. 14. Youtube की स्थापना कौनसे सन में हुई थी?
Q. 15. Gmail के Email Folders को क्या कहा जाता है?
Q. 16. Chat Application कौनसी सेवा प्रदान करती है?
Q. 17. इंटरनेट पर सर्च करने के लिए किस प्रकार की वैबसाइट का उपयोग किया जाता है?
Q. 18. Serp का पूरा नाम क्या है?
Q. 19. निम्न में से कौनसा कार्य सर्च इंजिन नहीं करता है?
Q. 20. हम इनके द्वारा Email Id बना सकते हैं?
Q. 21. ईमेल द्वारा कौनसा कार्य कर सकते हैं?
Q. 22. साधारण Telephone Voice Comminication में किस Band का Use होता है?
Q. 23. Computer से Computer के बीच उच्च गति से Data Transfer के लिये किस Band का Use होता है,जिस में 10 Lakh (Bps) की दर से डाटा Transfer किया जा सके?
Q. 24. कम्प्युटर Network का सबसे Biggest Example कौन सा हैं?
Q. 25. निम्न में से ई-कॉमर्स एप्लिकेशन का क्षेत्र है?
Q. 26. Cloud Storage क्या होता है?
Q. 27. निम्न में से मेल का ऑप्शन नहीं है?
Q. 28. मेल के साथ किसी फ़ाइल को जोड़ना क्या कहलाता है?
Q. 29. निम्न में से Chat Application कौनसा है?
Q. 30. *99# डायल करके हम क्या देख सकते हैं?
Q. 31. Google Tez में किन-किन भाषाओँ को शामिल किया गया हैं?
Q. 32. Online Banking के क्या लाभ हैं?
Q. 33. निम्न में से कोनसे विभिन्न प्रकर के Organization Level Network Structure है?
Q. 34. निम्न में से कौन सा एक विशेष Security System है जिसे एक ऑर्गनाइज़ेशन के Network को बाहरी खतरो के खिलाफ सुरक्षा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है?
Q. 35. यह एक विशेष Network Application हेतु ,एक नेटवर्क से दूसरे Network के मध्य एक Gateway के प्रकार से Work करता है?
अरे वाह! 😊
आपने तो Rkcl Mock Test के सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट कर भी लिया है।
अब एक और काम करो, जल्दी से नीचे दिए गए Conversation Box💬 अर्थात टिप्पणी डिब्बा को खोलिए और उस में लिख दीजिये 'RSCIT best Test' ताकि हमें भी तो पता चले की आप में से कितने विद्यार्थियों ने इस RSCIT Online Test को अच्छे से किया हैं।
और हाँ! इस Rkcl Mock Test को अपने अन्य RSCIT दोस्तों के साथ जरूर Share करें ताकि आपको उसकी दुआ मिले और हमें बहुत सारी खुशी।
अभी थोड़ा आराम कर लीजिये।
और उसके बाद नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के RSCIT Online Test के अन्य टेस्ट को जरूर ज्वाइन कीजियेगा।
अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई त्रुटि नजर आती हैं तो कृपया हमें जरूर बतायें और हमारे इस छोटे से प्रयास को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
आपका दिन शुभ हो, फिर मिलेंगे!
जय राजस्थान...💪
2 comments
jai rajasthan.,.,.