Ch. 14 (Part A) Rkcl Online Exam {साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता}
अभी Rkcl Online Exam का RSCIT ऑनलाइन टेस्ट करवाया जायेगा जिसमें कुल 35 प्रश्न होंगे। ये RSCIT का ऑनलाइन टेस्ट आपकी आगे होने वाली परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
नमस्कार! 🙏
आप कैसे हो?
मैं तो एक दम अच्छा हूँ।
आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Chapter 14 साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता का Rkcl Online Exam, Part A.
जिसमें हम साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता के 35 महत्वपूर्ण प्रश्न का Online Test करेंगे और खुद को जांचेंगे की हम RSCIT परीक्षा में उत्तीर्ण होने लायक हुए भी है या नहीं।
Rkcl Online Exam को केवल पढ़ कर मत चले जाना।
हम यकीन के साथ कह सकते है अगर आप इस RSCIT Online Test की पूरी Series को अच्छे से फिनिश कर लो तो आपको RSCIT Exam में अच्छे नंबर लाने से कोई भी नहीं रोक सकता।
RSCIT Exam में आजकल घुमा-घुमाकर प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आप से गुजारिश है इस Rkcl Online Exam के सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझकर ऑनलाइन टेस्ट करें।
Rkcl Online Exam
Q. 1. यदि कोई ऐप या प्रोग्राम खोले जाते हैं, तो आप विंडोज 10 में खोले गए ऐप या प्रोग्राम के बीच स्विच करने के लिए बटन पर क्लिक करते हैं?
Q. 2. जीमेल में इनबॉक्स का मतलब है?
Q. 3. ______ पोर्टल का उपयोग रेलवे सेवाओ के लिए किया जाता हैं?
Q. 4. निम्नलिखित में से कोन ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहींं हैं?
Q. 5. अगर हम किसी जॉब की तलास करना चाहते है, तो कोनसी वेबसाइट सबसे उपयोगी हैं?
Q. 6. विंडोज 10 में सिस्टम रिस्टोर (Restore) का उपयोग क्या हैं?
Q. 7. ______ फाइल एक्सटेंशन वाली फाइल को जीमेल का उपयोग करके नहींं भेजा जा सकता हैं?
Q. 8. ______ का उपयोग दो स्थानों के बीच का रास्ता खोजने के लिए किया जाता हैं?
Q. 9. आकार, भंडारण, क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर कंप्यूटर का सही वर्गीकरण क्या हैं?
Q. 10. Https में अक्षर S का अर्थ हैं?
Q. 11. निम्नलिखित में से मोबाइल वालेट के सही उदाहरणों चयन करे?
Q. 12. एम एस एक्सेल 2010 में पाठ स्ट्रिंग की लम्बाई ज्ञात करने के लिए किस सूत्र का उपयोग किया जाता हैं?
Q. 13. निम्नलिखित में से कोन सा साइबर खतरे के प्रकार हैं?
Q. 14. निम्नलिखित में से कोनसा प्रिंटर दस्तावेज़ या छवि को प्रिंट करने के लिए प्रिंटर सिर से स्याही स्प्रे करता हैं?
Q. 15. विश्वविद्यालय में छात्र के शुल्क को ऑनलाइन जमा करने के लिए कोनसा विकल्प सबसे उपयुक्त हैं?
Q. 16. हम कंप्यूटर सिस्टम में कैश मेमोरी का उपयोग क्यों करते हैं?
Q. 17. ______ लोकप्रिय रूप से ई-मेल प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जाता हैं?
Q. 18. वक्तव्य 1: स्कूल के लिए होमवर्क, बच्चो के मनोरंजन, सोशल मीडिया आदि घर पर कंप्यूटर के कुछ उपयोग हैं? वक्तव्य 2: स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल लाइब्रेरी आदि शिक्षा में कंप्यूटर के कुछ उपयोग हैं?
Q. 19. _______ एमएस वर्ड 2010 में प्रष्ठ संख्या, शब्द गणना दस्तावेज़ की भाषा दिखता हैं?
Q. 20. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का उदाहरण है?
Q. 21. निम्न में से किस प्रकार की वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज नहीं करनी चाहिए?
Q. 22. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है एवं आपसे संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान करता है?
Q. 23. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का कार्य नहीं है?
Q. 24. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का उदाहरण नहीं है?
Q. 25. निम्न में से किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको चाही गई वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है?
Q. 26. निम्न में से कौन से साइबर अटैक के प्रकार हैं?
Q. 27. निम्न में से कौनसा साइबर अटैक है?
Q. 28. सीडी या डीवीडी पर डाटा (जैसे-संगीत, फोटो, दस्तावेज आदि) लिखने की प्रक्रिया को आमतौर पर कहा जाता है?
Q. 29. Smtp का पूर्ण रूप क्या होता है?
Q. 30. दस्तावेज मुद्रित होने से पहले यह देखने के लिए कि दस्तावेज कैसा दिखाई देता है, किस कमांड का उपयोग होता है?
Q. 31. मूल और असम्बद्ध प्रलेखन के प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करता है?
Q. 32. एमएस-वर्ड 2010 में ______ एक स्थान या पाठ का चयन करता है जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं?
Q. 33. निम्न में से कौन आयकर सेवाओं के अंतर्गत आता है?
Q. 34. निम्नलिखित विकल्पों में से ईमेल पते का एक वैध उदाहरण चुनिए?
Q. 35. टेलीविजन / प्रोजेक्टर को कंप्यूटर द्वारा उत्पन्न छवि को प्राप्त करने और प्रदर्शित करने की अनुमति कौन सा पोर्ट (Port) देता है?
अरे वाह! 😊
आपने तो Rkcl Online Exam के सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट कर भी लिया है।
अब एक और काम करो, जल्दी से नीचे दिए गए Conversation Box💬 अर्थात टिप्पणी डिब्बा को खोलिए और उस में लिख दीजिये 'RSCIT best Test' ताकि हमें भी तो पता चले की आप में से कितने विद्यार्थियों ने इस RSCIT Online Test को अच्छे से किया हैं।
और हाँ! इस Rkcl Online Exam को अपने अन्य RSCIT दोस्तों के साथ जरूर Share करें ताकि आपको उसकी दुआ मिले और हमें बहुत सारी खुशी।
अभी थोड़ा आराम कर लीजिये।
और उसके बाद नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के RSCIT Online Test के अन्य टेस्ट को जरूर ज्वाइन कीजियेगा।
अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई त्रुटि नजर आती हैं तो कृपया हमें जरूर बतायें और हमारे इस छोटे से प्रयास को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
आपका दिन शुभ हो, फिर मिलेंगे!
जय राजस्थान...💪
Post a Comment