Ch. 3 (PART B) Rscit Hindi Online Test {अपने कंप्यूटर को जानें}
अभी Rscit Hindi Online Test का RSCIT ऑनलाइन टेस्ट करवाया जायेगा जिसमें कुल 35 प्रश्न होंगे। ये RSCIT का ऑनलाइन टेस्ट आपकी आगे होने वाली परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
नमस्कार! 🙏
आप कैसे हो?
मैं तो एक दम अच्छा हूँ।
आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Chapter 3 अपने कंप्यूटर को जानें का Rscit Hindi Online Test, PART B.
जिसमें हम अपने कंप्यूटर को जानें के 35 महत्वपूर्ण प्रश्न का Online Test करेंगे और खुद को जांचेंगे की हम RSCIT परीक्षा में उत्तीर्ण होने लायक हुए भी है या नहीं।
Rscit Hindi Online Test को केवल पढ़ कर मत चले जाना।
हम यकीन के साथ कह सकते है अगर आप इस RSCIT Online Test की पूरी Series को अच्छे से फिनिश कर लो तो आपको RSCIT Exam में अच्छे नंबर लाने से कोई भी नहीं रोक सकता।
RSCIT Exam में आजकल घुमा-घुमाकर प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आप से गुजारिश है इस Rscit Hindi Online Test के सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझकर ऑनलाइन टेस्ट करें।
Rscit Hindi Online Test
Q. 1. आप विंडोज स्टोर से क्या कर सकते हैं?
Q. 2. बिना ________ के कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस काम नहीं कर सकती?
Q. 3. Worm का पूरा नाम क्या है?
Q. 4. Blu-ray डिस्क की अधिकतम भंडारण क्षमता कितनी होती है?
Q. 5. Computer Icon को Open करने के लिये कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग में ली जाती है?
Q. 6. निम्न में से कम्प्युटर का प्रकार है?
Q. 7. सबसे पहला सुपर कम्प्युटर कब बनाया गया था?
Q. 8. निम्न में से Sd Card का प्रकार नहीं है?
Q. 9. सबसे पहले Super Computer का नाम क्या था?
Q. 10. जापान का सबसे पहला Super Computer कौनसा है?
Q. 11. भूकंप की जानकारी के लिये कौनसे कम्प्युटर का उपयोग किया जाता है?
Q. 12. सरकारी संगठनो तथा बड़ी व्यवसायिक कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाना वाला कम्प्युटर का प्रकार है?
Q. 13. निम्न में से कौन-कौन से मेमोरी के प्रकार है?
Q. 14. कैश मेमोरी उच्च गति की ______ मेमोरी होती है जो सीपीयू और मुख्य मेमोरी के बीच की गति को बढ़ाता है?
Q. 15. कैश मेमोरी में डाटा और प्रोग्राम के किस भाग को रखा जाता है?
Q. 16. निम्न में से नॉन-वोलेटाइल मेमोरी का उदाहरण नहीं है?
Q. 17. ऐसी कौनसी मेमोरी जो बिजली चली जाने पर उसमें रखा सारा डाटा खो देती है?
Q. 18. Eprom का पूरा नाम क्या होता है?
Q. 19. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
Q. 20. नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है?
Q. 21. वोल्टेज, तापमान तथा करंट आदि की मात्रा को मापने के लिए कौनसा कम्प्युटर उपयोग होता है?
Q. 22. निम्न में से माइक्रो कम्प्युटर का उदाहरण है?
Q. 23. मध्यम वर्ग की कम्पनियों एवम् उत्पादन सदनों में इस्तेमाल किया जाने वाला कम्प्यूटर का प्रकार है?
Q. 24. Pda का पूरा नाम क्या होता है?
Q. 25. ऐसा कम्प्यूटर का प्रकार जो डिजिटल तथा एनालॉग दोनों प्रकार के कम्प्यूटर की विशेषता रखता है?
Q. 26. Micr में, C का अर्थ है?
Q. 27. कंप्यूटर को बूट करने से क्या अभिप्राय है?
Q. 28. कोरटाना _______ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है?
Q. 29. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है?
Q. 30. यह फोल्डर आपके द्वारा डिलीट की गई फाइल और फोल्डर को स्टोर करता है?
Q. 31. Url किस Bar में Show होता है?
Q. 32. अपने कम्प्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शन सेट करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करेंगे?
Q. 33. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्शन E-mail फोल्डर में नहींं होता?
Q. 34. डीवीडी का विस्तृत रूप है?
Q. 35. एमएस-वर्ड में किन शॉर्टकट कीज (कुजियों) का प्रयोग फोंट साइज (आकार) को बढ़ाने हेतु प्रयोग किया जाता है?
अरे वाह! 😊
आपने तो Rscit Hindi Online Test के सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट कर भी लिया है।
अब एक और काम करो, जल्दी से नीचे दिए गए Conversation Box💬 अर्थात टिप्पणी डिब्बा को खोलिए और उस में लिख दीजिये 'RSCIT best Test' ताकि हमें भी तो पता चले की आप में से कितने विद्यार्थियों ने इस RSCIT Online Test को अच्छे से किया हैं।
और हाँ! इस Rscit Hindi Online Test को अपने अन्य RSCIT दोस्तों के साथ जरूर Share करें ताकि आपको उसकी दुआ मिले और हमें बहुत सारी खुशी।
अभी थोड़ा आराम कर लीजिये।
और उसके बाद नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के RSCIT Online Test के अन्य टेस्ट को जरूर ज्वाइन कीजियेगा।
अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई त्रुटि नजर आती हैं तो कृपया हमें जरूर बतायें और हमारे इस छोटे से प्रयास को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
आपका दिन शुभ हो, फिर मिलेंगे!
जय राजस्थान...💪
3 comments