Ch. 2 (Part A) Rscit Online Exam {कंप्यूटर सिस्टम}
अभी Rscit Online Exam का RSCIT ऑनलाइन टेस्ट करवाया जायेगा जिसमें कुल 35 प्रश्न होंगे। ये RSCIT का ऑनलाइन टेस्ट आपकी आगे होने वाली परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
नमस्कार! 🙏
आप कैसे हो?
मैं तो एक दम अच्छा हूँ।
आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Chapter 2 कंप्यूटर सिस्टम का Rscit Online Exam, Part A.
जिसमें हम कंप्यूटर सिस्टम के 35 महत्वपूर्ण प्रश्न का Online Test करेंगे और खुद को जांचेंगे की हम RSCIT परीक्षा में उत्तीर्ण होने लायक हुए भी है या नहीं।
Rscit Online Exam को केवल पढ़ कर मत चले जाना।
हम यकीन के साथ कह सकते है अगर आप इस RSCIT Online Test की पूरी Series को अच्छे से फिनिश कर लो तो आपको RSCIT Exam में अच्छे नंबर लाने से कोई भी नहीं रोक सकता।
RSCIT Exam में आजकल घुमा-घुमाकर प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आप से गुजारिश है इस Rscit Online Exam के सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझकर ऑनलाइन टेस्ट करें।
Rscit Online Exam
Q. 1. कैश मेमोरी की कुछ सीमाएं बताइए?
Q. 2. डी.पी.आई का विस्तृत रूप क्या है?
Q. 3. निम्नलिखित में से कौनसा Flat Panel Monitor का प्रकार हैं?
Q. 4. Midi का पूरा नाम क्या होगा?
Q. 5. स्क्रीन पर डॉट्स के बीच की रिक्त जगह को क्या कहा जाता है?
Q. 6. स्क्रीन लॉक विकल्प नौ डॉट्स की एक श्रृंखला के साथ एक विशिष्ट स्वाइप पैटर्न का उपयोग करके एंड्रॉइड डिवाइस को अनलॉक करता है?
Q. 7. एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?
Q. 8. एमएस-पावरप्वाइंट 2010 स्लाइड में _______ को नहींं डाला जा सकता है?
Q. 9. इनमें से कौन सा कम्प्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है?
Q. 10. निम्न में से कौन सा भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लाँच किया गया है?
Q. 11. कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
Q. 12. निम्नलिखित में से कौन सा वेब ब्राउजर का उदाहरण है?
Q. 13. Gps का पूरा नाम क्या है?
Q. 14. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है?
Q. 15. एप्लिकेशन और यूजर के बीच इंटरफ़ेस बनाये रखने का कार्य कौन करता है?
Q. 16. Embeded Os का लोकप्रिय उदाहरण है?
Q. 17. नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है?
Q. 18. Windows 10 में Files को किसी सोशल नेटवर्किंग Sites पर सीधे ही Update करने के लिए कौनसा नया ऑप्शन Introduce किया है?
Q. 19. Desktop Operating System का उदाहरण नहीं हैं?
Q. 20. ______ का उपयोग दो या अधिक मोबाइल उपकरणों के बीच फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है?
Q. 21. कॉन्बिनेशन कुंजी हैं?
Q. 22. एमएस-वर्ड 2010 में जूम स्लाइडर का क्या उपयोग है?
Q. 23. एमएस-एक्सेल 2010 में फ्रीज़ पैन कमांड का उपयोग क्या है?
Q. 24. मान लीजिए कि एमएस-एक्सेल में सेल B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान हैं। इन सेलों में मौजूद मानों को न्यूनतम ज्ञात करने का सही फॉमूला क्या है?
Q. 25. निम्नलिखित में कौन सा सही है?
Q. 26. दो प्रकार की आउटपुट डिवाइस हैं?
Q. 27. एक कीबोर्ड पर कैपिटल अक्षरों को ______ के रूप में संदर्भित किया जाता है?
Q. 28. Cli का पूरा नाम क्या होता है?
Q. 29. ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या कार्य है?
Q. 30. किसी भी फ़ाइल के टाइप को किस प्रकार से पहचाना जा सकता है?
Q. 31. ऑपरेटिंग सिस्टम Architecture में कितनी Layers होती है?
Q. 32. Gui का पूरा नाम क्या होता है?
Q. 33. Programs को स्विच करने के लिए कौनसी Shortcut Key का उपयोग किया जाता है?
Q. 34. Snipping Tool का कार्य क्या होता है?
Q. 35. वक्तव्य 1: सेकेंडरी मेमोरी एक वोलेटाइल मेमोरी है। वक्तव्य 2 : Rom एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी है? निम्नलिखित में से उचित विकल्प चुनिए :
अरे वाह! 😊
आपने तो Rscit Online Exam के सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट कर भी लिया है।
अब एक और काम करो, जल्दी से नीचे दिए गए Conversation Box💬 अर्थात टिप्पणी डिब्बा को खोलिए और उस में लिख दीजिये 'RSCIT best Test' ताकि हमें भी तो पता चले की आप में से कितने विद्यार्थियों ने इस RSCIT Online Test को अच्छे से किया हैं।
और हाँ! इस Rscit Online Exam को अपने अन्य RSCIT दोस्तों के साथ जरूर Share करें ताकि आपको उसकी दुआ मिले और हमें बहुत सारी खुशी।
अभी थोड़ा आराम कर लीजिये।
और उसके बाद नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के RSCIT Online Test के अन्य टेस्ट को जरूर ज्वाइन कीजियेगा।
अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई त्रुटि नजर आती हैं तो कृपया हमें जरूर बतायें और हमारे इस छोटे से प्रयास को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
आपका दिन शुभ हो, फिर मिलेंगे!
जय राजस्थान...💪
9 comments
I AM FROM RAJASTHAN