RKCL RSCIT Latest Previous Paper Solution with Online Test in Hindi & English
Do you need Rscit Recent Paper 27 April 2025 With Online Test In Hindi?
If you want to read Rscit Solved Paper April 27 2025, then you have come to the right place.
We will tell you where to get Rscit Previous Paper With Solution and how to give Rscit Old Paper Mock Test.
Hello Dear RSCIT!🙋
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 27 April 2025 को हुआ था आप इस Rscit Previous Paper का Mock Test भी दे सकते हैं।
आओ फिर RSCIT Exam Paper 27 April 2025 को पढ़ें और इसका Online Mock Test दें, वो भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में!
कुल प्रश्नों की संख्या: 35
प्रश्न-पुस्तिका सीरीज: C
समय: 1 घण्टा
अधिकतम अंक: 70
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
- प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
- प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
- प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें। (शेष निर्देश अंत में है)
RSCIT Old Paper 27 April 2025 (Solution with mock test)
What is the shortcut key to create a new workbook in Excel?
(A) Ctrl + N
(B) Ctrl + O
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + P
Answer: (A)
Q. 2. Excel में COUNT फ़ंक्शन क्या करता है?
What does the COUNT function do in Excel?
(A) सभी संख्याओं को जोड़ता है। / Adds all the numbers.
(B) उन कक्षों की गिनती करता है जिनमें संख्यात्मक मान होते हैं। / Counts the cells that contain numeric values.
(C) संख्याओं का औसत निकालता है। / Calculates the average of numbers.
(D) संख्याओं का गुणा करता है। / Multiplies the numbers.
Answer: (B)
Q. 3. Excel में Panes को फ्रीज़ कैसे किया जाता है?
How to freeze Panes in Excel?
(A) View टैब पर क्लिक करके Freeze Panes चुनिए / Click on View tab and select Freeze Panes
(B) Ctrl + F दबाइए / Press Ctrl + F
(C) सेल पर राइट-क्लिक करके Freeze चुनिए / Right-click on the cell and select Freeze
(D) Insert टैब का उपयोग कीजिए / Use Insert tab
Answer: (A)
Q. 4. किस चार्ट प्रकार का उपयोग समय के साथ रुझान दिखाने के लिए सबसे अच्छा है?
Which type of chart is best for showing trends over time?
(A) पाई चार्ट / Pie Chart
(B) बार चार्ट / Bar Chart
(C) लाइन चार्ट / Line Chart
(D) स्कैटर चार्ट / Scatter Chart
Answer: (C)
Q. 5. Excel 2019 में फॉर्मूला शुरू करने के लिए कौनसा प्रतीक प्रयोग होता है?
Which symbol is used to start a formula in Excel 2019?
(A) =
(B) +
(C) @
(D) #
Answer: (A)
Q. 6. PowerPoint 2019 में स्लाइड शो को शुरुआत से शुरू करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
What is the shortcut key to start the slide show from the beginning in PowerPoint 2019?
(A) F4
(B) F2
(C) F5
(D) F8
Answer: (C)
Q. 7. PowerPoint 2019 में चित्र, आकृतियाँ और चार्ट डालने के लिए कौनसा टैब उपयोग होता है?
Which tab is used to insert pictures, shapes, and charts in PowerPoint 2019?
(A) Design
(B) Insert
(C) Transitions
(D) View
Answer: (B)
Q. 8. भारत में साइबर अपराधों और ई-कॉमर्स से संबंधित प्रमुख कानून कौनसा है?
Which is the major law related to cyber crimes and e-commerce in India?
(A) भारतीय दण्ड संहिता / Indian Penal Code
(B) भारतीय आईटी अधिनियम, 2000 / Indian IT Act, 2000
(C) भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 / Indian Copyright Act, 1957
(D) भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872 / Indian Contract Act, 1872
Answer: (B)
Q. 9. सहयोगात्मक वर्ड प्रोसेसिंग के लिए कौनसा Google Workspace ऐप उपयोग होता है?
Which Google Workspace app is used for collaborative word processing?
(A) Google Sheets
(B) Google Docs
(C) Google Forms
(D) Google Slides
Answer: (B)
Q. 10. LibreOffice का कौनसा घटक प्रस्तुतियाँ बनाने के लिए उपयोग किया जाता है?
Which component of LibreOffice is used to create presentations?
(A) Writer
(B) Calc
(C) Impress
(D) Base
Answer: (C)
Q. 11. इमेज ऑप्टिमाइजेशन का मुख्य लाभ क्या है?
What is the main advantage of image optimization?
(A) इमेज की गुणवत्ता बढ़ाता है। / Increases the quality of the image.
(B) गुणवत्ता को बिना खोए आकार कम करता है। / Reduces size without losing quality.
(C) इमेज में स्पेशल इफेक्ट्स जोड़ता है। / Adds special effects to the image.
(D) इमेजेस को टेक्स्ट में बदलता है। / Converts images into text.
Answer: (B)
Q. 12. सिस्टम रिस्टोर प्वाइंट का उद्देश्य क्या है?
What is the purpose of the system restore point?
(A) सभी फाइलें हटाना / Remove all files
(B) सिस्टम को पिछली स्थिति में पुनःस्थापित करना / Restore the system to a previous state
(C) इंटरनेट स्पीड बढ़ाना / Increase internet speed
(D) नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना / Install new software
Answer: (B)
Q. 13. राजस्थान में सिंगल साइन-ऑन (SSO) सुविधा का उद्देश्य क्या है?
What is the purpose of Single Sign-On (SSO) facility in Rajasthan?
(A) विभिन्न सेवाओं के लिए कई लॉगिन आईडी प्रदान करना / Provide multiple login IDs for various services
(B) नागरिकों को एक ही लॉगिन से कई सरकारी सेवाओं तक पहुँचने की सुविधा देना / Allow citizens to access multiple government services with a single login
(C) आधार प्रमाणीकण को बदलना / Change Aadhaar authentication
(D) शिकायतों को ट्रैक करना / Track complaints
Answer: (B)
Q. 14. IRCTC का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of IRCTC?
(A) Indian Railway Catering and Tourism Corporation
(B) International Railway Catering and Tourism Corporation
(C) Indian Railway Communication and Transport Corporation
(D) Indian Railway Catering and Transport Company
Answer: (A)
Q. 15. मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए कौनसा पोर्टल उपयोग होता है?
Which portal is used to find your name in the voter list?
(A) www.nvsp.in
(B) www.uidai.gov.in
(C) www.passportindia.gov.in
(D) www.irctc.co.in
Answer: (A)
Q. 16. कौनसी योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक की स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करती है?
Which scheme provides health coverage of up to ₹5 lakh per family per year?
(A) जन-आधार योजना / Jan-Aadhaar Yojana
(B) आयुष्मान भारत योजना / Ayushman Bharat Yojana
(C) भामाशाह योजना / Bhamashah Yojana
(D) राज संपर्क / Raj Sampark
Answer: (B)
Q. 17. राजस्थान में शिकायत दर्ज करने के लिए कौनसा पोर्टल उपयोग किया जाता है?
Which portal is used to register complaints in Rajasthan?
(A) जन सूचना पोर्टल / Jan Soochna Portal
(B) राजस्थान संपर्क / Rajasthan Sampark
(C) ई-मित्र / E-Mitra
(D) राज ई-वॉल्ट / Raj E-Vault
Answer: (B)
Q. 18. निम्नलिखित में से कौनसा एक डिजिटल मार्केटिंग चैनल का उदाहरण है?
Which of the following is an example of a digital marketing channel?
(A) डाक मेल / Postal Mail
(B) फील्ड अभियान / Field Campaign
(C) सोशल मीडिया / Social Media
(D) घर-घर बिक्री / Door-to-Door Sales
Answer: (C)
Q. 19. कौनसी मेमोरी प्रकार डेटा को बनाए रखने के लिए लगातार रिफ्रेशिंग की आवश्यकता रखती है?
Which type of memory requires constant refreshing to retain data?
(A) SRAM
(B) DRAM
(C) ROM
(D) Cache
Answer: (B)
Q. 20. कौनसा प्रिंटर टोनर और एक फोटोसेंसिटिव ड्रम का उपयोग करता है?
Which printer uses toner and a photosensitive drum?
(A) इंकजेट / Inkjet
(B) डॉट मैट्रिक्स / Dot Matrix
(C) लेजर / Laser
(D) थर्मल / Thermal
Answer: (C)
Q. 21. ऑपरेटिंग सिस्टम की मुख्य भूमिका क्या है?
What is the main role of an operating system?
(A) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संसाधनों का प्रबंधन करना / Managing hardware and software resources
(B) दस्तावेज़ बनाना / Creating documents
(C) इंटरनेट से कनेक्ट करना / Connecting to the Internet
(D) मल्टीमीडिया फाइल चलाना / Running multimedia files
Answer: (A)
Q. 22. Windows 11 की कौनसी विशेषता कई खुले ऐप्स को अलग-अलग डेस्कटॉप में व्यवस्थित करने की सुविधा देती है?
Which Windows 11 feature allows organizing multiple open apps into separate desktops?
(A) टास्क व्यू / Task View
(B) कोरटाना / Cortana
(C) विवेक लॉन्च / Vivek Launch
(D) सिस्टम ट्रे / System Tray
Answer: (A)
Q. 23. कौनसा इंटरनेट कनेक्शन टेलीफोन लाइनों का उपयोग करता है लेकिन डायल-अप की आवश्यकता नहीं होती?
Which internet connection uses telephone lines but does not require dial-up?
(A) DSL
(B) सैटेलाइट / Satellite
(C) वाई-फाई / Wi-Fi
(D) डायल-अप / Dial-up
Answer: (A)
Q. 24. DNS सर्वर का उद्देश्य क्या है?
What is the purpose of a DNS server?
(A) वेबसाइट सामग्री संग्रहित करना / Storing website content
(B) डोमेन नामों को IP पतों में बदलना / Converting domain names to IP addresses
(C) डेटा को एन्क्रिप्ट करना / Encrypting data
(D) ई-मेल सेवाओं का प्रबंधन करना / Managing email services
Answer: (B)
Q. 25. कौनसा टूल वेब को क्रॉल करके सर्च इंजन के लिए पृष्ठों की सूची बनाता है?
Which tool crawls the web and creates a list of pages for search engines?
(A) वेब ब्राउज़र / Web Browser
(B) वेब सर्वर / Web Server
(C) वेब स्पाइडर / Web Spider
(D) फायरवॉल / Firewall
Answer: (C)
Q. 26. रुपे कार्ड किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया था?
Which organization launched the RuPay card?
(A) RBI
(B) NPCI
(C) SBI
(D) SEBI
Answer: (B)
Q. 27. कौनसा ई-कॉमर्स मॉडल उपभोक्ताओं को सीधे उत्पाद बेचने में शामिल है?
Which e-commerce model involves selling products directly to consumers?
(A) B2B
(B) C2C
(C) B2C
(D) C2B
Answer: (C)
Q. 28. राज ई-वॉल्ट का मुख्य उद्देश्य क्या है?
What is the main purpose of Raj E-Vault?
(A) नौकरी खोजना / Finding jobs
(B) सुरक्षित डिजिटल दस्तावेज़ संग्रह / Secure digital document storage
(C) ऑनलाइन शॉपिंग / Online shopping
(D) सोशल नेटवर्किंग / Social networking
Answer: (B)
Q. 29. कौनसा प्लेटफॉर्म IITs से मुफ्त MOOCs (ऑनलाइन पाठ्यक्रम) प्रदान करता है?
Which platform offers free MOOCs (online courses) from IITs?
(A) Coursera
(B) NPTEL
(C) Udacity
(D) Khan Academy
Answer: (B)
Q. 30. कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम ओपन-सोर्स है और मोबाइल उपकरणों में आमतौर पर उपयोग किया जाता है?
Which operating system is open-source and commonly used in mobile devices?
(A) iOS
(B) Android
(C) Windows Mobile
(D) BlackBerry OS
Answer: (B)
Q. 31. किस सुविधा का उपयोग एक टेक्स्ट से दूसरे टेक्स्ट में फॉर्मेटिंग कॉपी करने के लिए किया जाता है?
Which feature is used to copy formatting from one text to another?
(A) फॉर्मेट पेंटर / Format Painter
(B) कॉपी-पेस्ट / Copy-Paste
(C) स्टाइल सेट / Style Set
(D) फॉन्ट डायलॉग / Font Dialog
Answer: (A)
Q. 32. Word 2019 में डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए डिफॉल्ट फाइल फॉर्मेट क्या है?
What is the default file format for saving a document in Word 2019?
(A) .doc
(B) .txt
(C) .xlsx
(D) .docx
Answer: (D)
Q. 33. पैराग्राफ अलाइनमेंट और स्पेसिंग समायोजित करने के विकल्प किस टैब में होते हैं?
In which tab are the options to adjust paragraph alignment and spacing available?
(A) Insert
(B) Home
(C) Review
(D) Design
Answer: (B)
Q. 34. MS Word 2019 में टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग होती है?
Which shortcut key is used to bold text in MS Word 2019?
(A) Ctrl + I
(B) Ctrl + U
(C) Ctrl + B
(D) Ctrl + Z
Answer: (C)
Q. 35. PowerPoint 2019 में चुनी हुई स्लाइड डुप्लिकेट करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग होती है?
Which shortcut key is used to duplicate a selected slide in PowerPoint 2019?
(A) Ctrl + V
(B) Ctrl + D
(C) Ctrl + C
(D) Alt + D
Answer: (B)
RSCIT एग्जाम पेपर 27 April 2025 का ऑनलाइन मॉक टेस्ट करने के लिए नीचे दिए बटन को दबाइये!
आपका परिणाम। (Result)
कुल प्रश्न (Total Questions):
प्रयास (Attempt):
सही जवाब (Correct):
गलत जवाब (Wrong):
प्रतिशत (Percentage):
100 रुपए नहीं मात्र ₹99 में आप RSCIT परीक्षा को टॉप भी कर सकते हैं। हमारे द्वारा बनाई गई ईबुक को आगे दिए लिंक पर जाकर देखिये तो सही, कुछ समस्या हो तो ये लीजिये हमारा व्हाट्सप्प नंबर - 9116617600 (केवल व्हाट्सप्प मैसेज के लिए) 👉 Download Free eBook
बाकी बचे हुए निर्देश भी पढ़ लीजिये:-
- प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :
- उदाहरणार्थ:
- प्रश्न:
- अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।
- यदि परीक्षार्थी उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो 'शून्य' अंक प्रदान किया जायेगा।
- अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
- परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
- परीक्षार्थी को अनिवार्य रूप से परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
- प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
- परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
- सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।
जरूरी सुचना - अगर आप RSCIT Exam की तैयारी करना चाहतें हैं तो, iLearnRSCIT.com आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वेबसाइट है। यहां पर आप RSCIT के Mock Test के साथ-साथ RSCIT के Total Old Paper, RSCIT Exam के Notes इत्यादि पढ़ सकते हो और उनको डाउनलोड कर सकते हो।
नीचे Comment Box में हमे जरूर बताएं की, आपको हमारे द्वारा प्रदान किये गए "RSCIT Previous Paper 27 April 2025 in Hindi with Mock Test" कैसा लगा?
आप इस RSCIT 27 April 2025 Paper को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
- RSCIT Exam Date के बारे में जानकारी चाहिए?- RSCIT Exam Date
- RSCIT Admit Card की तलाश कर रहे है?- RSCIT Admit Card
- RSCIT Answer Key Download के लिए- RSCIT Answer Key
- आरएससीआईटी का रिजल्ट देखिए- RSCIT ka Result
फिर मिलेंगे!
Post a Comment